दी टॉप टेन न्यूज़, देहरादून
हरिद्वार : सोमवार की देर रात हरिद्वार के केकेजी इंडस्ट्री में आग लग गई थी फैक्ट्री में पंखे और उसके पार्ट्स आदि बनाए जाते है वहीं फैक्ट्री में पैकेजिंग उत्पाद थर्माकोल इत्यादि के होने के कारण यह आग तेजी से फैल गई।
आग लगने के समय 20 से ज्यादा कर्मचारी फैक्टरी के अंदर मौजूद थे .सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया वहीं दमकल कर्मियों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर फैक्ट्री के अंदर फंसे कर्मचारियों को सुरक्षित निकाल लिया।
वहीं आग लगने की सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग की सात से ज्यादा गाडियां मौके पर पहुंची। इसके अलावा भेल सेक्टर एक से भी आग लगने पर दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया।
घटना सोमवार की रात करीब 10 बजे की है। जब पंखे और इनके पुर्जे बनाने वाली कंपनी केकेजी में संदिग्ध परिस्थितियों में भयंकर आग लग गई। देखते ही देखते आग विकराल रूप लेने लगी। इसके बाद पुलिस कंट्रोल रूम और अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही सिडकुल से तीन गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची। इसके बाद मायापुर से भी तीन गाड़ियां मौके पर बुला ली गई ऋषिकेश से भी दमकल गाड़ियों को बुलाया गया थाने से सटी कंपनी में तुरंत पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गई थी और फैक्ट्री में लगी आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया।फिलहाल इस अग्निकांड में किसी तरह की कोई जनहानि नही हुई।