दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
खटीमा : हेमवती नन्दन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खटीमा में भारतीय शिक्षण मण्डल द्वारा आयोजित “विजन फॉर विकसित भारत” शोधपत्र लेखन प्रतियोगिता विषय पर पोस्टर लोकार्पण का कार्यक्रम संपन्न किया गया
पोस्टर लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रांत प्रचारक प्रमुख अतुल कुमार भारतीय शिक्षण मंडल के द्वारा प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को भारतीय शिक्षण मण्डल का परिचय कराते हुए “विजन फॉर विकसित भारत” शोधपत्र लेखन प्रतियोगिता के 11 बिन्दुओं के बारे में विस्तृत चर्चा की गयी। शोधपत्र लेखन प्रतियोगिता में अधिक से अधिक संख्या में युवाओं को सहभागिता करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन डॉo आशीष उपाध्यय (जनपद संयोजक, भारतीय शिक्षण मंडल) के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर आशुतोष कुमार, डॉo के. के. मिश्रा, डॉo वी. एन. पाण्डे, डॉo हरेन्द्र मोहन, डॉo गगन प्रीत सिंह, डॉo धीरज बिनवाल, डॉo खिलानन्द जोशी, डॉ० निर्मल न्योलिया (नवोदय विद्यालय खटीमा) एवं समस्त अध्यापकगण, शोधार्थी, छात्र-छात्राएं एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।