ऋषिकेश की चुनावी जनसभा में पांचों सीटों पर कमल खिलाने की अपील कर गए प्रधानमंत्री मोदी कहा कि ‘मेरी गारंटी है 24/7 और 2047’

 

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

ऋषिकेश : आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऋषिकेश में चुनावी जनसभा को संबोधित करने मंच पर पहुंचे तो उन्होंने अपने चिर परिचित अंदाज में स्थानीय गढ़वाली भाषा में उपस्थित अपार जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि सबी दाणा सयाणू दीदी, भुली, चाचा, बड़ियों तैं मेरू प्रणाम.’ । उन्होंने अपने संबोधन में कहां की मां गंगा के सानिध्य में बसे चार धाम के द्वारा ऋषिकेश में इतने विशाल संख्या और उत्साह उमंग के साथ आप आशीर्वाद देने आए हैं मैं आपका आभारी हूं।

मोदी का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें हुडका भेंट किया जिसे स्वयं प्रधानमंत्री मोदी ने बजाकर जनता का आह्वान किया।

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकार की उपलब्धियां को गिनाया और महिलाओं की बात करते हुए उज्जवला कनेक्शन और जल जीवन मिशन अन्य योजनाओं सरकार की उपलब्धियां के बारे में भी जन समूह को बताया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहां की देश में पिछले 10 वर्षों से स्थिर सरकार है और देश को पहले से ज्यादा मजबूत किया है।

वहीं प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब-जब देश में कमजोर और अस्थिर सरकारें आई है तब तब भारत में आतंकवाद ने पैर पसारे है।
उन्होंने कहा कि आज सैनिकों के पास भारत में बनी बुलेट प्रूफ जैकेट हैं तो आधुनिक राइफल से लेकर लड़ाकू विमान और विमान वाहक पोत भी है।

वन रैंक वन पेंशन पर बोलते हुए मोदी ने कहा कि हमने वन रैंक वन पेंशन की गारंटी दी थी और इसे पूरा करके दिखाया।

अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में कांग्रेस के शामिल न होने पर पीएम मोदी ने सवाल उठाते हुए कहा, ‘ कांग्रेस ने प्रभु राम के अस्तित्व पर सवाल उठाए।

कांग्रेस ने प्राण-प्रतिष्ठा का निमंत्रण का भी बहिष्कार कर दिया. कांग्रेस विकास और विरासत, दोनों की विरोधी है.’

भ्रष्टाचार पर बोलते हुए पीएम ने कहा, ‘जब कांग्रेस की सरकार थी, तब लोगों के हक का पैसा बिचौलिए खा जाते थे. अब लोगों के हक का पैसा सीधे उनके बैंक खाते में हस्तांतरित किया जा रहा है. ये लूट मोदी ने बंद की है।

वहीं मंत्री मोदी ने उत्तराखंड की बात करते हुए कहां की उत्तराखंड का विकास करने में पर्यटन और चार धाम यात्रा का बड़ा महत्व है और हमारी सरकार यहां रोडवेज, रेलवे, एयरवेज की लगातार सुविधा दे रहे हैं। यहां ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन पर तेजी से काम हो रहा है। दिल्ली से देहरादून की दूरी सिमट रही है।

उन्होंने कहा कि आदि कैलाश के लिए हेलीकाॅप्टर सेवा शुरू हो गई है। चारधाम यात्रा को भी सुगम बनाने की ओर सरकार काम कर रही है। यह सब इसलिए हो रहा भाजपा की नियत सही है। जब नियत सही होती है तो नतीजे भी सही मिलते हैं। केदारनाथ में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है। बीते वर्ष 55 लाख तीर्थयात्री यहां पहुंचे। मानसखंड में आदि कैलाश और ओम पर्वत की यात्रा पर भी यात्रियों की संख्या बढ़ रही है। पर्यटन बढ़ने का मतलब है रोजगार का बढ़ना। उत्तराखंड में हो रहे विकास में अब पलायन की जड़ों को बीते दिनों बात बताया गया है।

वहीं कांग्रेस पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के सीमावर्ती गांव को कांग्रेस अंतिम गांव कहती थी, हमने उसे पहला गांव बनाकर विकास किया है।

ऋषिकेश की भूमि की ताकत का गुणगान करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने एक संस्मरण सुनाया उन्होंने कहा कि ‘मुझे याद है पुरानी घटना है, मैं एक बार यूएस गया था. काफी इंटीरियर इलाके में गया था. वहां मैं वेजीटेरियन खाना तलाश रहा था, लेकिन कहीं कुछ नहीं मिल रहा था. इतने में एक छोटी सी दुकान में एक अमेरिकन नागरिक दिखा. उसके गले में तीन-चार रुद्राक्ष की मालाएं पहनी थीं. मैं उसके पास चला गया. उसने भी नमस्ते कर मेरा स्वागत किया. फिर मैंने उसको अपनी कठिनाई बताई. उसने बताया कि वो वेजिटेरियन है और उनके लिए कुछ प्रबंध करता है. फिर उसने कुछ वेजीटेरियन बनाकर खिलाया. जब मैंने उससे यह पूछा कि आपने सब कहां से सीखा तो उसने बताया कि वो बहुत सालों से ऋषिकेश आता-जाता रहता है, उसी के कारण उसकी जिंदगी में बदलाव आया. यह ताकत है ऋषिकेश की इस भूमि की.’

पीएम ने कहा कि हमारी पहचान उत्तराखंड की पहचान ब्रह्मकमल से जुड़ी हुई है. ये धरती ब्रह्मकमल की है और इसलिए वो पांचों सीटों पर कमल खिलाने की अपील करते हैं. अपनी गारटीं को दोहराते हुए पीएम ने कहा कि ‘मेरी गारंटी है 24/7 और 2047’

वही अपने संबोधन की समाप्ति पर प्रधानमंत्री मोदी ने अपने चिरपरिचित और भावनात्मक अंदाज में वहां मौजूद जनता से उनके दो पर्सनल काम करने को कहा उन्होंने कहा कि पहले तो सभी को गांव-गांव जाकर सभी देवताओं के सामने उनकी तरफ से माथा टेककर प्रणाम करना है और दूसरा काम ये कि घर-घर जाना है और सभी बड़े बुजुर्गों को कहना है कि मोदी जी ने आपको प्रणाम भेजा है।

Verified by MonsterInsights