दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
रामनगर नैनीताल : रामनगर के गर्जिया मंदिर परिसर में आग लगने से भारी नुकसान की खबर है।
मंदिर परिसर में आगे किस तरह लगी अभी पता नहीं चल पाया है वहीं अचानक आग लगने से परिसर में लगाई गई प्रसाद की दुकानें जलकर राख हो गई और इस अग्निकांड में दुकानदारों का भारी नुकसान हो गया है।
हालांकि किसी तरह की जन हानि इस अग्निकांड में नही हुई लेकिन अग्निकांड से वहाँ आए हुए भक्तों में अफरा-तफरी फैल गई और मंदिर के परिसर में शोर शराबे और भय का माहौल हो गया,फिलहाल सभी भक्तजन सुरक्षित है।
सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंच गई थी और आग पर काबू पाया।