दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
देहरादून : कांग्रेस पार्टी से पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल ने आज देहरादून बालवीर रोड स्थित भाजपा कार्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली उनके साथ कई पूर्व पार्षदों भी भाजपा में शामिल हुए।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने दिनेश अग्रावल को पार्टी की सदस्यता दिलाई।
इस दौरान त्रिवेंद्र रावत, पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल और धर्मपुर से भाजपा विधायक विनोद चमोली भी मौजूद रहे।यहां गौरतलब है कि बीते रोज ही दिनेश अग्रवाल ने कांग्रेस पार्टी से अपनी प्राथमिक सदस्यता छोड़ने के लिए त्यागपत्र दिया था।