डॉo गगनप्रीत सिंह और आस्था अधिकारी का लोक सेवा आयोग उत्तराखंड से असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयन

 

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

देहरादून : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा असिस्टेंट प्रोफ़ेसर परीक्षा में खटीमा महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग के प्राध्यापक डॉ० गगनप्रीत सिंह का चयन हुआ हैं । डॉ० गगनप्रीत इससे पूर्व लोहाघाट महाविद्यालय में तथा वर्तमान समय में संविदा प्राध्यापक के तौर पर खटीमा महाविद्यालय में अपनी सेवा दे रहे हैं ।

उनके चयन पर प्राचार्य प्रो. आशुतोष कुमार, डॉ. गुरेंद्र सिंह, डॉ. मनीष बेलवाल, डॉ. आशीष उपाध्याय, डॉ. प्रशांत जोशी, डॉ. धीरज चंदौला, डॉ. धीरज बिनवाल, श्री अंचल वर्मा, डॉ. खिलानंद जोशी, हृदयेश गंगवार, डॉ. के.के. मिश्रा आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की तथा उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ भी दी ।

वहीं कुमाऊं विश्वविद्यालय, नैनीताल वाणिज्य विभाग डी एस बी परिसर की शोध छात्रा आस्था अधिकारी का लोक सेवा आयोग उत्तराखंड से असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयन होने पर वाणिज्य विभाग के प्राध्यापकों ने खुशी व्यक्त की है और साथ ही बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

हम आपको बता दे आस्था अधिकारी वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. अतुल जोशी के निर्देशन में शोध कार्य कर रही हैं और यू जी सी के एस आर एफ पर चयनित है। उनकी इस उपलब्धि पर कुलपति कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल प्रो. दीवान एस रावत, निदेशक डी एस बी परिसर नैनीताल प्रो. नीता बोरा शर्मा, डी एस डब्लू प्रो. संजय पंत कूटा अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी तथा वाणिज्य विभाग की तरफ से संकायाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष प्रो. अतुल जोशी, डॉ. आरती पंत, डॉ. विजय कुमार, डॉ. ममता जोशी, डॉ. निधिक़ वर्मा, डॉ. हिमानी जलाल, डॉ. जीवन उपाध्याय, डॉ. विनोद जोशी, अंकिता आर्या, डॉ. तेज प्रकाश, डॉ. पूजा जोशी, रितिशा शर्मा, डॉ. गौतम रावत, पंकज भट्ट, प्रीति, सुबीय नाज, मीनू जोशी, अनिल ढैला, घनश्याम पालीवाल ने बधाई दी है।

Verified by MonsterInsights