भारत निर्वाचन आयोग की गाईडलाइन्स के अनुसार शांति भंग होने की आशंका के चलते शस्त्र असले जमा करवाए जा रहे है: जिलाधिकारी सोनिका

 

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

देहरादून दिनांक 19 : आगामी लोकसभा चुनाव में सुरक्षा के दृष्टिगत आजकल शस्त्र असले जमा करवाए जा रहे है।

इस संबंध में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की गाईडलाइन्स के अनुसार कुछ श्रेणी होती है, जिनके शस्त्र/असले जमा किये जाते हैं, ऐसे व्यक्ति जिनसे शांति भंग होने की आशंका हैं तथा जो व्यक्ति जमानत पर है तथा जिनके विरूद्ध मुकदमें दर्ज है। उनके शस्त्र जमा कराये जाते हैं। इसी क्रम में इन दिनों असले एवं शस्त्रों की स्क्रीनिंग करते हुए उनको जमा कराया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि जिनका कोई अपराधिक इतिहास नहीं है, ऐसे किसी व्यक्तियों को असले जमा कराने की बाध्यता नही है। यदि कोई लोग स्वैच्छिक रूप से अपने असले जमा करा रहे हैं तो उनके असले भी जमा किये जा रहे है।

Verified by MonsterInsights