दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
देहरादून : मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने आज दिल्ली में मीडिया को आगामी लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव की जानकारी दी
चुनाव आयोग ने लोकसभा और चार राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव जिनमे आंध्र प्रदेश ओडिशा, अरुणाचल और सिक्किम विधानसभाओं के लिए आगामी चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है।
लोकसभा चुनाव 2024 सात चरणों में होंगे. पहला चरण 19 अप्रैल को होगा और वोटों की गिनती 4 जून को होगी. आंध्र प्रदेश और ओडिशा विधानसभा चुनाव 13 मई को होंगे और अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा चुनाव 19 अप्रैल को होंगे।
वहीं बात अगर प्रदेश की करें तो उत्तराखंड में लोकसभा के पांचों सीटों में पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा और 4 जून को मतों की गणना की जाएगी वहीं 20 मार्च से नामांकन पत्रों कि बिक्री शुरू होगी 27 मार्च है नामांकन कि आखिरी तारीख रहेगी 28 मार्च को होगी नामांकन पत्रों कि जाँच होगी और 30 मार्च नाम वापसी कि है अंतिम तारीख होगी।
लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई हैं प्रदेश की दो मुख्य पार्टियों भाजपा ने जहां अपनी पांचो सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी वही कांग्रेस ने हरिद्वार और नैनीताल सीट पर कांग्रेस प्रत्याशियों के नाम पर अभी संशय बरकरार रखा है इस बार सात चरणों में देश में लोकसभा चुनाव संपन्न किए जायेंगे।
सात चरणों में लोकसभा चुनाव की यह रहेंगी तारीखे
पहला चरण- 19 अप्रैल
दूसरा चरण- 26 अप्रैल
तीसरा चरण- 7 मई
चौथा चरण- 13 मई
पांचवा – 20 मई
छठा- 25 मई
सातवां – 1 जून
वोट काउंटिंग-4 जून