उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उप निरीक्षक (नागरिक पुलिस / अभिसूचना), गुल्मनायक (पी.ए.सी./आई.आर.बी.) एवं अग्निशमन द्वितीय अधिकारी परीक्षा-2024 के आवेदन सुधार के लिए खोली विंडो

 

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

हरिद्वार: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पूर्व में मांगी गई निम्न विज्ञप्ति के लिए आवेदन पत्र में सुधार करने के लिए अभ्यर्थियों को एक मौका दिया है आयोग द्वारा जारी सर्कुलर के अनुसार ऑनलाइन आवेदन करने हेतु लिंक / विंडो को मात्र एक बार के लिए दिनांक 16.03.2024 से दिनांक 22.03.2024 (रात्रि 11:59:59 बजे) तक संशोधन के लिए पुनः खोला जा रहा है।

पढ़िए जारी सर्कुलर

उप निरीक्षक (नागरिक पुलिस / अभिसूचना), गुल्मनायक (पी.ए.सी./आई.आर.बी.) एवं अग्निशमन द्वितीय अधिकारी परीक्षा-2024
एतद्वारा सूचित किया जाता है कि उप निरीक्षक (नागरिक पुलिस / अभिसूचना), गुल्मनायक (पी. ए.सी./आई.आर.बी.) एवं अग्निशमन द्वितीय अधिकारी परीक्षा-2024 के रिक्त 222 पदों हेतु प्रकाशित विज्ञापन संख्याः: A-5/DR/ S.I. /E-5/2023-24 दिनांक 31 जनवरी, 2024 के सापेक्ष पात्र अभ्यर्थियों से ऑनलाईन आवेदन दिनांक 20 फरवरी, 2024 तक आमंत्रित किये गये थे। आयोग द्वारा प्रश्नगत परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन करने हेतु लिंक / विंडो को मात्र एक बार के लिए दिनांक 16.03.2024 से दिनांक 22.03.2024 (रात्रि 11:59:59 बजे) तक पुनः खोला जा रहा है।

ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को उक्त अवधि के पश्चात ऑनलाइन आवेदन में Correction (संशोधन) हेतु अतिरिक्त समय प्रदान नहीं किया जायेगा तथा इस संबंध में अभ्यर्थी के किसी भी प्रत्यावेदन पर विचार नहीं किया जायेगा। अभ्यर्थी विस्तृत जानकारी हेतु आयोग की वेबसाईट psc.uk.gov.in पर विज्ञापन का अवलोकन अवश्य करें।

Verified by MonsterInsights