दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
अल्मोड़ा : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सोबन सिंह जीना विश्व विद्यालय परिसर के शिक्षा संकाय द्वारा आज “महिला प्रगति हेतु आर्थिक सशक्तिकरण विषय पर विचार गोष्ठी आयोजित की गई। इससे पूर्व लैंगिक समानता, मानवाधिकार, महिला सशक्तिकरण, मतदाता जागरुकता विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला और पोस्टर प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, कार्यशाला में वी एड, एम एड और शोधार्थियों ने प्रतिभाग किया। आज आयोजित विकास गोष्ठी का शुभारंभ एस एस जे विश्व विद्यालय परिसर निदेशक प्रोफ़ेसर प्रवीण सिंह बिष्ट और शिक्षा संकाय की विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर भीमा मनराल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया, इस अवसर पर उपस्थित विश्व विद्यालय के अन्य विभागाध्यक्षों, विद्यार्थियों व उपस्थित जनों को उन्होंने महिला सशक्तिकरण और समानता के बारे में विचार साझा किए, और विभिन्न विषयों पर आयोजित प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।और पत्रकारिता और अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य के लिए भी सम्मानित किया गया। विचार गोष्ठी के अंत में मतदाता जागरूकता शपथ भी दिलाई गई।
कार्यक्रम की आयोजक विभागाध्यक्ष शिक्षा संकाय प्रोफ़ेसर भीमा मनराल ने कहा कि बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को आगे लाने के उद्देश्य से बिभिन्न विषयों पर आधारित पोस्टर प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिताकराई गई ताकि उनके अंदर इन विषयों को लेकर उत्साह बना रहे , कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला सशक्तिकरण पर विचार गोष्ठी आयोजित की गई है, उन्होंने कहा अभी दूर दराज क्षेत्रों की महिलाएं सशक्त नहीं है ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं शसक्त हों इसके लिए यह यह विचार गोष्ठी आयोजित की गई है।
विचार गोष्ठी के मुख्य अतिथि प्रोफ़ेसर प्रवीण सिंह बिष्ट ने कहा कि महिलाओं को अपनी समस्याओं को दूर करने और आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ने की आवश्यकता है , अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यशाला, और विचार गोष्ठी में महिलाएं अपनी समस्याओं से कैसे निपटेंगी यह बताया जा रहा है यह कार्यशाला महिला सशक्तिकरण के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध होगी।