अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रोजेक्ट लाल ने मद्रासी कॉलोनी में महिलाओं को निशुल्क सेनेटरी पैड वितरित किए

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

देहरादून :आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में प्रोजेक्ट लाल ने देहरादून रेस कोर्स स्थित मद्रासी कॉलोनी में महिलाओं के बीच पहुंचकर उन्हें अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर प्रोजेक्ट लाल की संस्थापक आवृति रतूड़ी ने उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी को महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं उन्होंने कहा कि हर महिला को सम्मान के साथ जीने का हक है। उसे शिक्षा में संपत्ति में और रोजगार में समान अवसर मिले इसके लिए कानून में बहुत सारे प्रावधान है।

वहीं उन्होंने अपने प्रोजेक्ट लाल के बारे में बताते हुए कहा कि यह प्रोजेक्ट मैंने उन महिलाओं के लिए शुरू किया जो वंचित वर्ग से आती हैं और दूर दराज की ग्रामीण क्षेत्रों में रहती हैं। ऐसी महिलाओं के बीच वह और उनकी टीम अक्सर जाकर माहवारी के दौरान साफ सफाई और उन खास दिनों में किस तरह व्यवहार करें को बताती हैं वहीं आवृति रतूड़ी ने कहा कि उन्होंने अब तक हजारों महिलाओं को और किशोरियों को निशुल्क सेनेटरी पैड उपलब्ध करवाए है।

इस अवसर पर प्रोजेक्ट लाल की सदस्य सृष्टि ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में कमजोर और वंचित वर्ग की महिलाओं के लिए हम लगातार काम कर रहे हैं अगर किसी भी महिला या किशोरी को इस तरह की कोई मदद की आवश्यकता होती है तो वह हमसे संपर्क कर सकते हैं।

टीम के अन्य सदस्य वैभव मल्होत्रा ने महिलाओं से मानसिक स्वास्थ्य पर चर्चा की और उन्हें तनाव से दूर रहने के टिप्स दिए।

टीम के सदस्य ध्रुव ने उपस्थित किशोरियों से अपने शिक्षा जारी रखने का आग्रह किया और शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला।

 

वही इस अवसर पर पर प्रोजेक्ट लाल द्वारा उपस्थित महिलाओं को निशुल्क सेनेटरी पैड वितरित किए गए।

इस कार्यक्रम में आवृत्ति रतूड़ी, सृष्टि, वैभव मल्होत्रा, ध्रुव, ममता जोशी नीता कांडपाल, आरती समेत लगभग डेढ़ सौ महिलाएं उपस्थित रही।

Verified by MonsterInsights