दी टॉप टेन न्यूज देहरादून
देहरादून : शार्प मेमोरियल स्कूल फॉर ब्लाइन्ड, राजपुर रोड, देहरादून में समाज कल्याण विभाग देहरादून एवं जिला प्राबेशन अधिकारी, देहरादून के सहयोग से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून द्वारा एक विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम से पूर्व माननीय जिला न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून प्रदीप पंत ने सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून के साथ संस्था में बच्चों की शिक्षा एवं उनके विकास के संबंध में किये जा रहे कार्यों एवं उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में विद्यालय का निरीक्षण कर जानकारी प्राप्त की तथा नेत्रहीन विशेष बच्चों को ब्रेल लिपि के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही शिक्षा के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की गई।
वहीं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून ने इस अवसर पर उपस्थित छात्रों एवं प्रतिभागियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून के कार्यों, छात्रों के जीवन में शिक्षा एवं अनुशासन के महत्व के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की तथा संस्था एवं छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून द्वारा छात्रों को चाइल्ड हेल्पलाइन, बच्चों को निःशुल्क विधिक सहायता के संबंध में जानकारी देते हुए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा विद्यालय के छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इसके अतिरिक्त जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बीष्ट एवं उन की टीम द्वारा बाल अधिकार, किशोर न्याय अधिनियम के अंतर्गत विभिन्न संस्थाओं के कार्य, चाइल्ड हेल्प लाइन, जिला प्रोबेशन कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराई जा रही विभिन्न सुविधाओं एवं सहायताओं के संबंध में जानकारी दी। साथ ही उनके द्वारा बच्चों के हित में किये जा रहे कार्यों के संबंध में भी जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन सहायक समाज कल्याण अधिकारी, देहरादून संदीप सिंह नेगी द्वारा किया गया।