बजट सराहनीय और राज्य के विकास के लिए महत्वपूर्ण है : अर्थशास्त्री डीपी थपलियाल

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

हर्षवर्धन कांडपाल की रिपोर्ट

देहरादून : उत्तराखंड सरकार ने मंगलवार को विधानसभा सत्र के दौरान राज्य के लिए 89,230 करोड़ रूपए का बजट पेश किया जो पिछले वर्ष से 15.27 प्रतिशत अधिक है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रस्तुत बजट को समग्र, समावेशी, संतुलित और विकासोन्मुखी बताया है।

उत्तराखंड के बजट पर जब दी टॉप टेन न्यूज़ ने अर्थशास्त्री डी पी थपलियाल से बात की तब उन्होंने कहा कि 2024 25 का बजट विकास की गति को आगे बढ़ाने वाला है ,यह बजट नए भारत तथा विकसित उत्तराखंड को बनाने के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा।

उन्होंने कहा कि इस बजट की जो महत्वपूर्ण बातें हैं वह इस प्रकार है

बजट रोजगार परख योजनाओं से भरा हुआ है ,इस बजट मे औद्योगिक विकास को महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है ,बजट में युवाओं के लिए अनेक योजनाएं तैयार करने के लिए मद आवंटित किए गए हैं ,इस बजट में पर्यटन के क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए पर्याप्त राशि उपलब्ध करवाई गई है

इस बजट में सामाजिक न्याय एवं सामाजिक कल्याण की योजनाओं पर पहले से अधिक व्यय करने का प्रावधान बनाया गया है , बजट मे शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय, सड़क निर्माण , इकोनामिक एवं इकोलॉजिकल सिस्टम को सुदृढ़ करना दूरस्थ क्षेत्रों का विकास करना सर्वांगीण, विकास के लिए कार्य करना, नागरिकों की सुरक्षा एवं उनके कल्याण के लिए कार्य करना, बहु आयामी व्यवस्थाओं के माध्यम से राज्य को अग्रणी राज्य के रूप में पहुंचने के लिए युवाओं को अधिक से अधिक राज्य के कार्यों में जोड़ने से संबंधित मदों पर पहले से अधिक खर्च करने का बजट तैयार किया गया है इसके साथ ही राज्य की आर्थिक विकास दर 7.63% बताई गई है ,और इस बजट के माध्यम से इस विकास दर को इससे आगे बढ़ाने का प्रस्ताव पारित किया गया है।
इस आधार पर यह बजट एक सराहनीय और राज्य के विकास के लिए महत्वपूर्ण होगा।

Verified by MonsterInsights