दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
अल्मोड़ा : आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में जनपद का वोटर टर्नआउट बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार के मतदाता जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 में जनपद के 495 मतदेय स्थलों में 50 प्रतिशत से कम मतदान हुआ था।
उन सभी मतदान केन्द्रों में बूथ जागरुकता ग्रुप का गठन कर सभी मतदाताओं को मतदान की शपथ देने के साथ-साथ आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में शत् प्रतिशत मतदान करने को प्रेरित किया जा रहा है। मतदाता शपथ के उपरान्त शपथ लेने वाले मतदाताओं से शपथ में हस्ताक्षर भी करवाये जा रहे है। बूथ जागरुकता ग्रुप के सदस्यों में संबंधी मतदेय स्थल का बी0एल0ओ0 सुपरवाईजर, बी0एल0ओ0, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी संबंधित विद्यालय का प्रधानाध्यापक, संबंधित क्षेत्र की आशा वर्कर आदि को सम्मिलित किया गया है। संबंधित टीम द्वारा घर-घर जाकर उक्त मतदान केन्द्रों में मतदाता शपथ दिलायी जा रही है। जो मतदाता किन्ही कारणों से भी शपथ नही ले रहे है उन मतदाताओं की सूची संबंधित टीम से प्राप्त कर विधानसभा स्तर पर संकलित की जा रही है। उन मतदाताओं से सम्पर्क कर उन्हें भी मतदान हेतु प्रेरित किया जायेगा।