महिलाओं की शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर लंबे समय से कार्य कर रही चंबा की आशा भट्ट को चुना गया नरेंद्र मोदी सेना का नगर अध्यक्ष

 

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

देहरादून – महिलाओ की शिक्षा स्वास्थ्य और उनके जनसरोकार के मुद्दे से जुड़े हर विषय को प्रमुखता से लंबे समय से उठा रही आशा भट्ट को उनके लंबे सामाजिक कार्यों को देखते हुए , उनकी राजनीतिक परिपक्वता, महिलाओ के बीच में उनकी लोकप्रियता को देखते हुए नरेंद्र मोदी सेना ने उनको चंबा नगर अध्यक्ष का दायित्व दिया है।

गौरतलब है की आशा भट्ट लंबे समय से सामाजिक कार्यों के साथ साथ राजनीति में भी सक्रिय है।वर्ष 2012 के उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने बतौर निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव लड़ा और टिहरी में महिलाओं के हितों को लेकर अपनी जबरदस्त मौजूदगी दर्ज कराई।अब देखना दिलचस्प होगा की वो नई जिम्मेदारी के साथ महिलाओं के मुद्दो को किस प्रकार से उठाएंगी। दी टॉप टेन न्यूज़ से बातचीत में आशा भट्ट ने बताया की वो पहले भी महिलाओं के मुद्दो को लेकर मुखर रही है और आगे भी रहेंगी।जिम्मेदारी मिलने से वह महिला सरोकारों के विषय में और प्रमुखता से इन मुद्दों को सभी मंचो पर स्थान देंगी।

Verified by MonsterInsights