राज्य मंत्री मंडल की बैठक में आज उत्तराखंड फिल्म नीति 2024 को मंजूरी दी गई

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आयोजित मंत्री मंडल की बैठक में आज UCC पर विचार नही किया गया. मुख्यमंत्री ने कहा कि UCC का अध्ययन किया जा रहा हैँ और अब 6 फरवरी सुबह होने वाली मंत्रीमंडल की बैठक मे इस मामले को रखा जाएगा। वहीं आज मंत्री मंडल की बैठक में प्रदेश में फिल्म निर्माण नीति 2024 को मंजूरी दी गई इसे लेकर कई फैसले लिए गए।

फ़िल्म नीति मे बड़ा फैसला अब क्षेत्रीय भाषा में निर्माण करने वाले को फ़िल्म निर्माण करने मे 2 करोड़ रूपए मिलेंगे, पहले 25 लाख मिलता था।

राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय फ़िल्म OTT को भी अब मिल सकेगी आर्थिक वसब्सिडी, फ़िल्म का 30 प्रतिशत की सब्सिडी मिलेगी

बच्चों के लिए फ़िल्म बनाई तो 10 प्रतिशत एक्स्ट्रा मिलेगा पैसा

राज्य के कलाकारों को मुख्य भूमिका मे रखा जाएगा 10 लाख मिलेगा

फ़िल्म ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट मे अगर sc और st का बच्चा पढ़ाई करेगा तो उसकी 75 प्रतिशत फीस सरकार देगी

पर्वतीय इलाकों मे सिनेमा हाल बनाएगा तो 25 लाख सरकार देगी

फ़िल्म सिटी कोई बनाता हैँ तो उसे 50 लाख मिलेंगे

पोस्ट प्रोडक्शन लैब बनाने वाले को 25 लाख मिलेगा

विशेष श्रेणी के स्कूलों मे नियुक्ति को मंजूरी रिटायर टीचरों को तत्कालीन व्यवस्था के तहत मिलेगी नियुक्ति बाकी युवाओं के लिए नियुक्ति प्रक्रिया जारी हैँ।

स्थानीय फसल प्रोत्साहन कार्यक्रम के अंतर्गत क्लस्टर में समूह के माध्यम से परंपरागत फसलों के सत्यापित बीज का उत्पादन एवं वितरण के संबंध में भी फैसला लिया गया

उत्तराखण्ड घुडसवार पुलिस सेवा संसोधन नियमावली 2024 को मंजूरी मिली है

यूके एसएससी के संयुक्त वार्षिक प्रतिवेदन साल 18-19 से साल 22- 23 को विधानसभा में रखने को मंजूरी दी गई है

जनपद चंपावत के तहसील पाटी को नगर पंचायत बनाये जाने का निर्णय लिया

नगर पालिका खटीमा के सीमा विस्तार का निर्णय भी लिया गया

ग्रामीण पेयजल योजना संचालन एवं रख रखाव नियमावली 2024 को मंजूरी

उत्तराखण्ड ऑन डिमांड ठेका गाडी द्वारा परिवहन संसोधन नियमावली 2024 उत्तराखंड लोक सेवा आयोग का 22 वा प्रतिवेदन को विधानसभा में रखने की मंजूरी

Verified by MonsterInsights