वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट पेश किया

 

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

नई दिल्ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज लोकसभा में वित्तीय वर्ष 2024-25 का अंतिम बजट पेश किया नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह आख़िरी बजट है।

एक घंटे के बजट भाषण में निर्मला सीतारमण ने अपने भाषण की शुरुआत में कहा, ”पिछले 10 वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था में अभूतपूर्व परिवर्तन आया है. 2014 में देश भारी चुनौतियों का सामना कर रहा था. सरकार ने उन चुनौतियों पर काबू पाया और संरचनात्मक सुधार किए.”।

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतरिम बजट पेश करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था पिछले 10 वर्षों में सकारात्मक बदलाव की साक्षी रही है और देश के लोग आशा और विश्वास के साथ भविष्य की ओर देख रहे हैं।
वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार ने प्रत्यक्ष कर तथा आयात शुल्कों सहित अप्रत्यक्ष कर की दरों में कोई बदलाव नहीं किया है और यह दरें यथावत रहेगी वित्त मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना से प्रत्येक वर्ष सीमांत और छोटे किसानों सहित 11 करोड़ 80 लाख किसानों को सीधे वित्तीय सहायता पहुंचाई जाती है। वित्त मंत्री ने कहा कि नैनो यूरिया को सफलता पूर्वक अपनाये जाने के बाद अभी कृषि जलवायु क्षेत्रों में विभिन्न फसलों पर नैनो डीएपी का प्रयोग किया जाएगा।वित्त मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत जल कृषि उत्पादकता को प्रति हेक्टेयर मौजूद तीन टन से बढ़ाकर 5 टन किया जायेगा। इसके अलावा योजना के तहत निर्यात को बढ़ाकर 1 लाख करोड़ तक पहुंचाने तथा रोजगार के 55 लाख अवसरों का सृजन करने का भी प्रावधान है।

बड़ी संख्या में नए उच्च शिक्षण संस्थाओं का उल्लेख करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि देश में साथ नहीं प्रौद्योगिकी संस्थान 16 सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान 7 प्रबंधन संस्थान 15 एम्स और 390 विश्वविद्यालय खोले गए हैं वित्त मंत्री ने कहा कि पीएम मुद्र योजना के तहत 43 करोड रुपए का ऋण स्वीकृत किया गया है। स्टार्टअप इंडिया और स्टार्टअप ऋणगारंटी योजनाओं से युवाओं की मदद की जा रही है और वह आज रोजगार दाता बना रहे हैं।

नारी सशक्तिकरण को मोदी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता पर वित्त मंत्री ने कहा कि पिछले 10 वर्षों के दौरान उद्यमिता जीवन सुगमता और गरिमा पूर्ण जीवन के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने की मुहिम तेज हुई है। वित्त मंत्री ने अंतरिम बजट पेश करते हुए कहा कि कोविद की चुनौतियों के बावजूद पीएम आवास योजना ग्रामीण जारी रही और 3 करोड़ मकान का लक्ष्य पूरा होने वाला है उन्होंने कहा कि बढ़ती जरूरत को पूरा करने के लिए अगले 5 वर्षों में 2 करोड़ और मकान बनाए जाएंगे वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि सर्विकाल कैंसर की रोकथाम के लिए 9 से 14 वर्ष आयु वर्ग की लड़कियों में टीकाकरण को बढ़ावा देगी।माताओं और शिशुओं की देखभाल के लिए विभिन्न योजनाओं को व्यापक तालमेल के लिए एक कार्यक्रम के अंतर्गत लाया जाएगा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा 2024 25 के लिए अंतिम बजट पेश करने के बाद संसद के दोनों सदनों को दिन भर के लिए स्थगित कर दिया गया।

Verified by MonsterInsights