नर्सिंग महासंघ के प्रदेश सचिव अंकित भट्ट ने कहा संगठन को मजबूत करना उनकी पहली प्राथमिकता

 

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

देहरादून : नर्सिंग महासंघ में प्रदेश की नई कार्यकारणी के विस्तार होते ही नव नियुक्त प्रदेश सचिव अंकित भट्ट ने कहा की संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने उन पर जो विश्वास दिखाया है वो उन पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। विशेष बातचीत में उन्होंने कहा की नर्सिंग क्षेत्र में किसी भी कर्मी के साथ अनुचित व्यवहार को बर्दाश्त नही किया जाएगा।

सचिव अंकित भट्ट कहते है कि नर्सिंग के क्षेत्र में संगठनात्मक स्तर पर उनकी पहली प्राथमिकता सगठन को मजबूत करना है। छोटे छोटे और सगठन को लेकर पूछे सवाल पर उन्होंने कहा की सभी को नर्सिंग की हितों को लेकर एक छत के नीचे आना चाहिए।उन्होंने आगे कहा की उन्होंने तमाम सगठनों के साथ पहले से काम।किया है।लेकिन अपने संगठन के साथ काम करना उनका सौभाग्य है।मेडिकल कालेज के पदों में आवेदन को लेकर पोर्टल खोले जाने को लेकर उन्होंने कहा की समस्त पदाधिकारी गणों ने इस विषय पर शासन स्तर पर वार्ता की है।वार्ता का नतीजा सकारात्मक रहा है।नर्सिंग अधिकारियों के हित को ध्यान में रखते हुए ही जल्द ही सकारात्मक परिणाम भी मिलेगा।

Verified by MonsterInsights