दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
देहरादून नेपाल में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय सम्मान के लिए आठ साहित्यकारों का चयन किया गया है।
जिसमे उत्तराखंड के हल्द्वानी से वरिष्ठ साहित्यकार, कवियत्री तथा शिक्षिका डॉ शशि जोशी शशी का नाम भी शामिल है।आज से पूर्व शशि जोशी को देश के विभिन्न प्रदेशों से सम्मान प्राप्त होते रहे है लेकिन इस बार यह सम्मान पड़ोसी देश नेपाल से मिला है जो की साहित्य जगत के साथ साथ उत्तराखंड के लिए भी गर्व की बात है।
हम आपको बता दे कि देश विदेश की विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने, हिंदी भाषा साहित्य का प्रचार प्रसार करने, नेपाल भारत मैत्री विकास, साहित्यिक पर्यटन विकास तथा देवनागरी लिपि के सरंक्षण तथा संवर्द्धन के उद्वेश्य से नेपाल में आयोजित किए जाने वाले ऐतिहासिक महत्व के गौरवशाली सम्मान समारोह ” नोबेल टैलेंट इंटरनेशनल अवॉर्ड 2024 ” के लिए मातृभाषा कविता प्रतियोगिता में चयनित 145 रचनाकारों में से आठ प्रतिभाओं का ” नोबेल टैलेंट इंटरनेशनल अवॉर्ड” के लिए चयन किया गया है। नेपाल की प्रसिद्ध संस्था ” शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउन्डेशन नेपाल ” की ओर से आयोजित सम्मान समारोह के लिए उत्तराखंड के जिले से वरिष्ठ साहित्यकार, कवियत्री तथा शिक्षिका डॉ शशि जोशी शशी, राजस्थान के बाड़मेर जिले के वरिष्ठ कवि,साहित्यकार, समाजसेवी तथा पूर्व विधायक तरुण राय कागा, पाली जिले से अभिनेता, वरिष्ठ कवि तथा स्वतन्त्र पत्रकार देवेन्द्र सिंह राजपुरोहित, उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले से वरिष्ठ साहित्यकार, कवि तथा शिक्षक चनरेज राम “अम्बुज”, शामली जिले से वरिष्ठ साहित्यकार, कवियत्री तथा शिक्षिका रुचि शर्मा, प्रतापगढ़ जिले से अधिवक्ता, कवि, लेखक तथा विद्यालय प्रबंधक अबरार अहमद खान,बिहार के वैशाली जिले से चर्चित साहित्यकार, कवि, लेखक तथा शिक्षक प्रीतम कुमार झा, महाराष्ट्र के मुंबई से ख्याति प्राप्त कवियत्री, लेखिका तथा शिक्षिका चेतना साबला, तथा लेखिका कवियत्री प्रिया सचान का प्रथम चरण में चयन किया गया है।
चयनित प्रतिभाओं को फरवरी 26 को नेपाल में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मान समारोह में मोमेंटो, शॉल, बैग, मैडल, रुद्राक्ष माला, नेपाली टोपी तथा प्रिंटेड प्रमाणपत्र आदि प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आनन्द गिरि मायालु कहते हैं – सात महीने तक चली आवेदक प्रक्रिया में 4000 से अधिक प्राप्त आवेदनों में से कुल 50 प्रतिभाओं का चयन किया गया है। आयोजन में देश विदेश से सैकड़ों लोग सहभागी होने के लिए पधार रहे हैं। नेपाल सरकार के जनप्रतिनिधि मंत्री, सांसद, मेयर आदि वरिष्ठ लोगों की सहभागिता में आयोजन किया जा रहा है। ” ज्ञात हो कि शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउन्डेशन नेपाल अपनी पंच वर्षीय योजना अंतर्गत विभिन्न ऑफलाइन तथा ऑनलाइन कार्यक्रमों का आयोजन करती आई है। आयोजन में सहभागी होने के लिए अन्तिम नामांकन दाखिल करने की तिथि जनवरी 30 निर्धारित की गई है।