बागेश्वर विधायक पार्वती दास ने मंत्री सतपाल महाराज से मुलाकात कर क्षेत्र के लिए करी यह मांग

 

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

देहरादून : बागेश्वर विधानसभा क्षेत्र की विधायक पार्वती दास ने देहरादून में गुरुवार को लोक निर्माण विभाग के मंत्री सतपाल महाराज से भेंट कर बागेश्वर क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यों को लेकर वार्तालाप किया।

इस दौरान विधायक पार्वती दास ने बागेश्वर क्षेत्र की ऐतिहासिक धरोहर झूला पुल के जीर्णोद्धार एवं बागेश्वर विधानसभा क्षेत्र की सड़को के डामरीकरण,प्रथम चरण व मोटर मार्गो के निर्माण की स्वीकृति के संबंध में भी चर्चा कर विकास कार्यों के संबंध में मंत्री सतपाल महाराज से विशेष अनुरोध किया।

मंत्री सतपाल महाराज ने बागेश्वर की ऐतिहासिक धरोहर झूला पुल के जीर्णोद्धार करने व मोटर मार्गो के डामरीकरण व निर्माण की स्वीकृति करने के लिए तत्काल सचिव लोक निर्माण विभाग को आदेशित किया एवं बागेश्वर विधानसभा क्षेत्र के अन्य विकास कार्यों हेतु धनराशि की स्वीकृति प्रदान करने का आश्वासन भी दिया।

वहीं मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि विधायक ने बताया कि सरयू का झूला पुल आमजन की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए मंत्री ने जिलाधिकारी बागेश्वर से बात कर जल्द से जल्द पुल के मरम्मत के आदेश दिए और कहा कि पुल की मरम्मत के लिए धनराशि स्वीकृत कर दी गई है और पुल को मरम्मत होते ही आमजन की पैदल आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा।

Verified by MonsterInsights