ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण के सहयोग से अल्मोड़ा ज़िले में चलाया जा रहा वृहद नशा मुक्ति अभियान

 

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

अल्मोड़ा :अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा श्रीकांत पाण्डेय के मार्गदर्शन में 01जनवरी से 15 जनवरी तक पूरे अल्मोड़ा ज़िले में वृहद नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। उक्त अभियान के अंतर्गत माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली की ओर से नालसा (नशा पीड़ितों को विधिक सेवाएं एवं नशा उन्मूलन के लिए विधिक सेवाएं) योजना 2015 का व्यापक प्रचार किया जा रहा है। साथ ही स्कूलों, कॉलेजों में विधिक जागरुकता शिविर लगाकर विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभाव एवं नशा मुक्ति के संबंध में सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। अभियान के प्रचार-प्रसार के लिए जागरुकता पैमप्लेट वितरित किये जा रहे हैं, साथ ही स्कूली बच्चों व कॉलेज के बच्चों की जागरुकता रैली, निबंध स्लोगन, ड्राइंग प्रतियोगिताएं, नुक्कड़ नाटक आदि का भी आयोजन किया जा रहा है।

अभियान के अंतर्गत पराविधिक कार्यकताओं के माध्यम से एनडीपीएस कानून, 1985 ड्रग एंड कॉस्मेटिक कानून, 1940 की जानकारी जागरुकता पुस्तिकाएं बांटकर भी प्रदान की जा रही है। इसी प्रकार अभियान तहसील विधिक सेवा समिति रानीखेत, द्वाराहाट, भिकियासैंण द्वारा चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत आज बाल सम्प्रेषण गृह में जिला स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर भी आयोजित किया गया एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा द्वारा वहां उपस्थित व्यक्तियों को उक्त विषय के संबंध में जागरुक भी किया गया। इस अभियान के तहत राजकीय बालिका गृह किशोरी अल्मोड़ा, शिशु सदन, अल्मोड़ा में जागरुकता एवं स्वास्थ्य चिकित्सीय शिविर आयोजित किया जाएगा।

Verified by MonsterInsights