दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
देहरादून : सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने उत्तराखंड के नारायण बगड़ विकास खंड के बमयाला गांव निवासी जवान नायक बीरेंद्र सिंह के शहीद होने पर गहरा दुःख प्रकट किया है। उन्होंने भगवान से पुण्य आत्मा को श्री चरणों में स्थान देने तथा परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा दुःख की इस घड़ी में प्रदेश सरकार परिजनों के साथ खड़ी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जम्मू कश्मीर में पुंछ इलाके में आतंकियों के द्वारा सेना के जवानों पर छुप कर हमला किया गया, जिसमें चार जवान शहीद हो गए हैं। शहीद हुए जवानों में एक जवान उत्तराखंड के नारायण बगड़ के रहने वाला है। बीरेंद्र सिंह भारतीय सेना की 15 वीं गढ़वाल रायफल में तैनात थे। शहीद बीरेंद्र के घर में उनके माता पिता, दो भाई और एक बहन है। उनके के पिता किसान है। माता गृहणी हैं,बीरेंद्र के बड़े भाई आईटीबीपी में तैनात हैं।
हम आपको बता दें कि पुंछ के राजौरी में बीते रोज आतंवादियों ने घात लगाकर सेना की दो गाड़ियों पर हमला किया. घटना के अंजाम देने वाले आतंकी भारी हथियारों से लैस थे. आतंकियों ने सेना की गाड़ियों पर जमकर फायरिंग की, जिसके बाद सेना ने भी जवाबी फायरिंग की. इस फायरिंग में सेना के 4 जवान शहीद हो गये, जबकि तीन जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि सेना की गाड़ियां थानामंडी सूरनकोट क्षेत्र में एक संयुक्त चेकिंग अभियान के लिए पहुंची थी. गुरुवार दोपहर 3.45 मिनट पर सेना की गाड़ियां ऑपरेशन साइट पर पहुंची थी. वाहनों के पहुंचते ही आतंकियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें चार जवान शहीद हो गए।