दी टॉप टेन न्यूज़ ब्यूरो (देहरादून)– सीबीएसई बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक सयंम भारद्वाज ने बोर्ड के सभी स्कूलों के प्रिंसिपल को अवगत कराया है कि वह 10वीं और 12वीं बोर्ड के विद्यार्थियों को पूरा पाठ्यक्रम पढ़ाएं।इस संबंध में बोर्ड ने शिक्षकों अभिभावकों और छात्रों से भी कहा है कि कुछ समय से यह बात सामने आ रही है कि किताबों में कुछ जगह यह लिखा है कि ‘वह हिस्सा मूल्यांकन के लिए नहीं है’
इसे देखते हुए अक्सर छात्र समझते हैं कि इस टॉपिक से परीक्षा में प्रश्न नहीं पूछे जाएंगे और वह उक्त टॉपिक को छोड़ देते हैं लेकिन यह बात सही नहीं है छात्रों को सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं के लिए पूरे पाठ्यक्रम का अध्ययन करना है इसके लिए छात्र सीबीएससी की वेबसाइट पर उपलब्ध 10वीं और 12वीं के पाठ्यक्रम को देख ले और अपनी एनसीईआरटी किताबों के पूरे पाठ्यक्रम का अध्ययन करें।