देहरादून में विभिन्न स्थानों पर रहेगा रूट डायवर्ट, आज होने वाली परीक्षा का प्रवेश पत्र दिखा परीक्षार्थियों को मिलेगी आवागमन में छूट

 

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

देहरादून:देहरादून में आठ और नौ दिसंबर को ”उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट – 2023″ का आयोजन किया जा रहा है इसे ध्यान में रखते हुए अलग-अलग स्थानों पर रूट डायवर्ट किया गया है।

वहीं 8 दिसंबर को डॉ० शिवानन्द नौटियाल एवं राज्य योग्यता श्रीदेव सुमन छात्रवृत्ति परीक्षा भी आयोजित होनी है।
यह परीक्षा सुबह दस बजे होगी। जबकि इन्वेस्टर्स समिट में पीएम मोदी के दून आगमन को देखते हुए ग्लोबल जीरो जोन घोषित किया गया है।

इसे देखते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी ने एसएसपी को पत्र लिख कर 8 दिसंबर को होने वाली छात्रवृत्ति परीक्षा में शामिल हो रहे छात्र छात्राओं को प्रवेश पत्र के आधार पर आने जाने की सुविधा मुहैया कराने की मांग की थी।

यह परीक्षा देहरादून ज़िले में रायपुर, डोईवाला, सहसपुर, विकासनगर, चकराता तथा कालसी क्षेत्रान्तर्गत अलग-अलग केंद्रों में आयोजित की जाएगी।

इस परीक्षा में शामिल हो रहे परीक्षार्थियों को देखते हुए एसएसपी देहरादून ने उक्त परीक्षा की दृष्टिगत परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यार्थियों को उनके द्वारा प्रवेश पत्र प्रस्तुत किए जाने पर आने- जाने की छूट प्रदान की है। इस संबंध में एसएसपी देहरादून द्वारा समस्त क्षेत्राधिकारियों/ थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है, यदि इस दौरान किसी भी अभ्यार्थी के समक्ष आवागमन को लेकर किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न होती है तो वह तत्काल 112 कंट्रोल रूम के माध्यम से जनपद पुलिस को अवगत करा सकते हैं।

Verified by MonsterInsights