दरोगा को पीटे जाने का वीडियो वायरल,मुकदमा हुआ दर्ज

पंचायत चुनाव मतदान के समय का है वीडियो

दी टॉप टेन न्यूज(उधम सिंह नगर)- उधम सिंह नगर जिले के सितारगंज क्षेत्र में भीड़ द्वारा पुलिस दरोगा को पीटे जाने के एक वीडियो वायरल हुआ है, वीडियो पंचायत चुनाव मतदान के समय 16 अक्टूबर को शक्तिफार्म  क्षेत्र का बताया जा रहा है।पुलिस ने वायरल वीडियो पर एक्शन लेते हुए अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।वहीं पुलिस के साथ गलत आचरण करने वालो को चिन्हित कर उनके गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है।
सितारगंज क्षेत्र में पंचायत चुनाव मतदान के दिन का जहां यह वीडियो वायरल हुआ है।जिससे भीड़ से एक दरोगा को पुलिस अधिकारी बचाते हुए दिख रहे है।तीन मिनट 32 सेकेंड के इस वीडियो में भीड़ जंहा दरोगा को लेकर आक्रोशित दिख रही है। वही कुछ युवकों द्वारा दरोगा को थप्पड़ व पीछे से सिर में मारे जाने का दृश्य वीडियो में दिख रहा है।भीड़ जंहा दरोगा को गाली गलौज व पीटने का प्रयास कर रही है। वही दरोगा द्वारा शराब के नशे में अभद्रता का आरोप भी लगा रही है।वही वीडियो में किसी तरह भीड़ के चुंगल से दरोगा को बचा कर पुलिस ले जा रही है।
वही पुलिस दरोगा को भीड़ द्वारा पीटे जाने के इस वीडियो के वायरल होने के बाद जंहा पुलिस हरकत में आई है।साथ ही अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वही इस पूरे मामले पर एडिशनल एसपी देवेंद्र पींचा का कहना है कि एसआई विशेष श्रेणी के खिलाफ भीड़ द्वारा बत्तमीजी किये जाने के वीडियो वायरल होने के बाद अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही दरोगा को भी एसएसपी द्वारा सस्पेंड कर दिया गया है।क्योंकी दरोगा भी भीड़ में अपनी वर्दी खोलते दिख रहे है। एडिशनल एसपी के अनुसार वीडियो की जांच उपरांत आरोपियों को पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।फिलहाल पुलिस दरोगा को भीड़ द्वारा पीटे जाने का यह वायरल वीडियो सीमान्त क्षेत्र में चर्चाओं में है।

Verified by MonsterInsights