ट्रक और बस की टक्कर में ड्राइवर की मौत

 

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

रुड़की: :दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर आज शुक्रवार को एक गैस सिलेंडरों से भरे ट्रक और यूपी रोडवेज बस की टक्कर होने से बस ड्राइवर की मौत हो गई वहीं इस दुर्घटना में कुछ यात्री घायल हो गए घायलों को उपचार के लिए रूड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल रोडवेज बस चालक को मृत घोषित कर दिया है, जबकि अन्य घायलों को उपचार दिया जा रहा है. यह हादसा मंगलौर बाईपास पर नगला इमरती के गांव के नजदीक हुआ।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर के छुटमलपुर डिपो की यूपी रोडवेज बस शुक्रवार को सहारनपुर से हरिद्वार के लिए निकली थी. जैसे ही ये बस रूड़की के सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के नगला इमरती गांव के पास पहुंची, तभी उसके सामने चल रहे ट्रक के ड्राइवर ने अचानक तेज गति से ब्रेक लगा दिया. जिससे पीछे से आ रही बस ट्रक में जा घुसी. और बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गई वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और राहगीरों की मदद से घायलों को 108 की माध्यम से रुड़की सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।

वहीं इस दुर्घटना में बस चालक मोहकम सिंह उम्र 55 वर्ष निवासी सहारनपुर की मौत हो गई जबकि घायल नरेंद्र उम्र 31 वर्ष निवासी पौड़ी और पंकज उम्र 32 वर्ष निवासी पौड़ी का उपचार सिविल अस्पताल में किया जा रहा है।

Verified by MonsterInsights