राजकीय इंटर कॉलेज किनसुर के भौतिक विज्ञान प्रवक्ता महेन्द्र सिंह राणा को मिलेगा देवभूमि उत्कृष्टता शिक्षा पुरस्कार

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

पौड़ी गढ़वाल:विकासखण्ड द्वारीखाल के अति दुर्गम क्षेत्र के विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज किनसुर के भौतिक विज्ञान प्रवक्ता महेन्द्र सिंह राणा का चयन देवभूमि उत्कृष्टता शिक्षा पुरस्कार-2023 के लिए हुआ है।

ए.सी.आई.सी. देवभूमि फाउंडेशन और अमर उजाला ने सयुंक्त रूप से उत्तराखंड के शिक्षकों को उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए उत्कृष्टता का मूल्यांकन कर पूरे राज्यभर से 16 शिक्षकों और शोधार्थियों का इस पुरस्कार हेतु नाम चयनित किया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हल्द्वानी में लामाचौड़ स्थित एम.आई.ई.टी. कुमाऊं परिसर के प्रांगण में 27 नवंबर को शिक्षकों को सम्मानित करेंगे l

महेन्द्र राणा को ये सम्मान विगत 17-18 वर्षो से दुर्गम क्षेत्र के बच्चों के लिए किए जा रहे शैक्षिक कार्यो के लिए दिया जा रहा है।

उनका चयन देवभूमि शिक्षा उत्कृष्टता पुरस्कार-2023 के लिए, होने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य गोपाल सिंह व विद्यालय के समस्त अध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं ने बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की l

Verified by MonsterInsights