नैनीताल के ओखलकांडा ब्लॉक में छीड़ाखान मोटर मार्ग पर पिकअप वाहन गहरी खाई में गिरा,कई सवारियों की मौके पर हुई मौत

 

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

नैनीताल:आज सुबह 8:00 बजे के करीब नैनीताल जिले में ओखलाकांडा ब्लॉक में एक मैक्स पिकअप वाहन खाई में गिर गया. इस दुर्घटना में कई लोगों के मारे जाने की सूचना है जानकारी के मुताबिक उस समय पिकअप में लगभग 10 सवारियां थी।डाल कन्या और छीडाखान के समीप जीप खाई में गिरी।

ग्रामीणों के अनुसार कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। ग्रामीणों ने तहसीलदार को सूचित किया कि सवेरे 8 बजे नवीन नाम के पी.आर.डी. जवान ने सूचना दी की पतलोट से लगभग 2-3 किलोमीटर दूर मीहार मोटर मार्ग पर डालकन्या निवासी राजू पनेरू की पिकअप रोड से नीचे गिर गयी है। उस पिकअप में काफी लोग सवार थे। इसकी सूचना थाना खनस्यूँ को दे दी गयी है।

यह पिकअप वाहन सुबह सवारियों को लेकर अधोड़ा से हल्द्वानी की तरफ जा रहा था और छीड़ाखान मोटर मार्ग में वाहन अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरा वाहन के खाई में गिरते ही चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण दुर्घटना स्थल पर पहुंचे और रेस्क्यू कार्य शुरू किया स्थानीया ग्रामीणों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस दुर्घटना में सात लोगों के मारे जाने की खबर है वही तीन लोग गंभीर घायल हैं जिन्हें इलाज के लिए हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है।

Verified by MonsterInsights