दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
पौड़ी:जयहरीखाल ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम मेरूड़ा निवासी अंकिता ध्यानी ने एक बार फिर से उत्तराखंड को गौरवान्वित किया है अंकिता ध्यानी ने गोवा में आयोजित 37वें राष्ट्रीय खेलों में 1500 मीटर की दौड़ में कांस्य पदक जीता लिया है।
उत्तराखंड को राष्ट्रीय गेम में यह 9 वां पदक मिला है. जैसे ही यह खबर अंकिता के गांव मेरुडा वासियों तक पहुंची गांव में खुशी का माहौल छा गया। गांव की बेटी अंकिता पहाड़ की पथरीली पगडंडियों पर तेज चाल चलते चलते इतना तेज दौड़ने लगी कि आज वह पंद्रह सौ, तीन हजार, पांच हजार व दस हजार मीटर की राष्ट्रीय स्तर की दौड़ में सोना-चांदी और कांस्य पदक समेटने लगी।
वही अंकिता की इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने एक्स पर लिखा
गोवा में चल रहे 37वें राष्ट्रीय खेलों की एथलेटिक्स प्रतिस्पर्धा में अंकिता ध्यानी को कांस्य पदक अर्जित करने पर हार्दिक बधाई !
आपकी इस उपलब्धि पर हम सभी को गर्व है। आपके उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत शुभकामनाएं।