देहरादून के परेड ग्राउंड में श्रीराम ने किया रावण का दहन

प्रदेश के मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दी दशहरे की शुभकामनाएं

दी टॉप टेन न्यूज़ (देहरादून)- देहरादून के परेड ग्राउंड में असत्य पर सत्य की विजय हुई और भगवान श्री राम द्वारा रावण दहन किया गया बुराई पर अच्छाई की जीत का त्योहार दशहरा उत्तराखंड के साथ पूरे देश में धूमधाम के साथ मनाया गया।देहरादून के परेड ग्राउंड में बन्नू बिरादरी द्वारा रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें रावण कुंभकरण मेघनाथ के पुतलों का दहन किया गया इसको देखने के लिए ग्राउंड में हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शक उपस्थित थे।परेड ग्राउंड में इस आयोजन में प्रदेश के मुख्यमंत्री भी उपस्थित थे उन्होंने मंचासीन हो दर्शकों के साथ प्रदेशवासियों को दशहरे की शुभकामनाएं प्रदान की इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री राम का चरित्र सभी के लिए प्रेरणादाई है और नौजवानों को श्रीराम के चरित्र से प्रेरणा लेकर उच्च आदर्शों को स्थापित करना चाहिएइस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की कि जल्दी अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होगा।इन नवरात्रो मेंदेहरादून शहर में जगह-जगह रामलीला का आयोजन किया गया और आज पटेल नगर इंदिरा नगर और कुछ अन्य जगहों पर भी रावण दहन का कार्यक्रम  किया गया। इसी के साथ बंगाली समुदाय ने सिंदूर खेला खेलकर मॉडल कॉलोनी आरा घर काली माता के मंदिर में दुर्गा पूजन महोत्सव का समापन कर माता रानी को विदा किया।दशहरे के शुभ अवसर पर टॉप टेन न्यूज़ परिवार की ओर से सभी पाठको और प्रदेशवासियों को दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं।

Verified by MonsterInsights