देहरादून के न्यायालय सभागार में पराविधिक कार्यकर्ताओं और छात्रों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम और रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

देहरादून:जिला न्यायालय देहरादून के सभागार में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून से सम्बद्ध पराविधिक कार्यकर्तागण एवं अन्य व्यक्तियों को आपदा पीडितों को तत्काल आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में आधारभूत प्रशिक्षण के लिए एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून हर्ष यादव ने कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुये प्रतिभागियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्देश्य एवं महत्व के संबंध में जानकारी दी वहीं इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में एस० डी० आर० एफ० वाहिनी जॉलीग्रांट से प्रशिक्षक हे० का० दीपक कुमार, का० यशवंत सिंह, कां मनीष दरियाल तथा जिला आपदा प्रबन्धन देहरादून के राजू शाही भी बतौर प्रशिक्षक उपस्थित रहे।

उक्त प्रशिक्षकगण द्वारा सभी प्रतिभागियों को आपदा के प्रकार, आपदा आने की स्थिति में बचाव के विभिन्न माध्यम, आपदा स्थल से सम्पर्क स्थापित करना, आपदा की स्थिति में उठाये जा सकने वाले प्राथमिक कदम, प्राथमिक उपचार आदि के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी तथा भूकंप, भू-स्खलन, आग लगने, बाढ आने आदि की आपदा में किस प्रकार स्वयं की एवं अन्य की सुरक्षा की जा सकती है, इस बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी और डेमो देकर दिखाने के साथ इमरजेन्सी सर्विसेज के बारे में भी अवगत कराया।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून से सम्बद्ध पराविधिक कार्यकर्तागण, जिला न्यायालय एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून के कर्मचारीगण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून के आपदा की स्थिति के लिये गठित कोर ग्रुप के सदस्य, साई इंस्टीटयूट एवं हिमगिरी जी० विश्व विद्यालय के छात्र भी शामिल रहे।
मा० जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून प्रदीप पंत के ‘निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून द्वारा बार एसोसियेशन देहरादून, आई० एम० ए० ब्लड”बैंक एवं रेडक्रास सोसाइटी, देहरादून के सहयोग से विधि / बार भवन में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 38 व्यक्तियों द्वारा रक्तदान किया गया। इस कार्यक्रम में एक सप्ताह में रक्तदान करने वाले कुल 52 व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये।


वहीं इस कार्यक्रम में बार एसोसियेशन अध्यक्ष अनिल शर्मा कुकरेती, सचिव बार एसोसियेशन राजबीर सिंह बिष्ट, आई० एम० ए० ब्लड बैंक से कमल साहू एवं नर्सिंग स्टाफ रितू कैन्थोला, रेडकास सोसाइटी से अनिल वर्मा उपस्थित रहे। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून के पराविधिक कार्यकर्ता कुलबीर सिंह तडियाल द्वारा इस रक्तदान शिविर के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।

Verified by MonsterInsights