प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश यात्रा से सीधे इसरो मुख्यालय पहुंचे कई बड़ी घोषणाएं करी, अब 23 अगस्त को हर साल मनाया जायेगा ‘नेशनल स्पेस डे’और जानिए क्या है शिव शक्ति प्वाइंट

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

देहरादून -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी 2 देशों की 4 दिवसीय यात्रा को पूरा कर शनिवार को सीधा बेंगलुरु लौटे। यहां वे इसरो मुख्यालय पहुंचे और वैज्ञानिकों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने 3 बड़ी घोषणाएं की। पहली- भारत 23 अगस्त को हर साल ‘नेशनल स्पेस डे’ मनाएगा। दूसरी- चांद के दक्षिणी ध्रुव पर लैंडर जिस जगह उतरा, वह स्थान अब ‘शिवशक्ति’ प्वाइंट कहलाएगा। तीसरी- चंद्रयान-3 के पद चिन्ह को ‘तिरंगा’ नाम से जाना जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने चंद्रयान-3 मिशन में शामिल वैज्ञानिकों के साथ ग्रुप फोटो भी खिंचवाई। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी एयरपोर्ट से रोड शो करते हुए इसरो कमांड सेंटर पहुंचे। यहां इसरो चीफ एस सोमनाथ ने उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने इसरो चीफ को चंद्रयान-3 मिशन के सफल होने पर बधाई दी।

प्रधानमंत्री मोदी ने वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए कहा, ‘आप सभी के बीच आकर आज एक अलग ही खुशी महसूस कर रहा हूं. शायद ऐसी खुशी बहुत दुर्लभ अवसरों पर होती है, जब ऐसी घटनाएं घटती हैं कि बेसब्री हावी हो जाती हैं. इस बार मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ है।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हम वहां पहुंचे जहां कोई नहीं पहुंचा था. हमने वो किया जो पहले कभी किसी ने नहीं किया.मेरी आंखों के सामने 23 अगस्त का वह दिन, वह एक-एक सेकंड बार-बार घूम रहा है. जब टच डाउन कंफर्म हुआ तो जिस तरह यहां ISRO सेंटर में, पूरे देश में लोग उछल पड़े, वह दृश्य कौन भूल सकता है. कुछ स्मृतियां अमर हो जाती हैं। वह पल अमर हो गया. चंद्रमा के जिस हिस्से पर हमारा चंद्रयान उतरा है, भारत ने उस स्थान के भी नामकरण का फैसला लिया है. जिस स्थान पर चंद्रयान-3 का मून लैंडर उतरा है, अब उस Point को ‘शिवशक्ति’ के नाम से जाना जाएगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘एक समय था जब हमारी गिनती तीसरी दुनिया में होती थी. आज ट्रेड से लेकर तकनीकि तक भारत की गिनती पहली पंक्ति यानी पहली पंक्ति में खड़े देशों में हो रही है. तीसरी रो से लेकर पहली रो तक की इस यात्रा में हमारे इसरो जैसे संस्थानों ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई है।

प्रधानमंत्री मोदी ने इसरो में वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए कहा, आप नई पीढ़ी के रोल मॉडल हैं, आपकी रिसर्च और वर्षों की मेहनत ने साबित किया है कि आप जो ठान लेते हैं वो करके दिखाते हैं. देश के लोगों का विश्वास आप पर है और विश्वास कमाना छोटी बात नहीं होती है. देश के लोगों का आशीर्वाद आप पर है।

Verified by MonsterInsights