दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
चंपावत-राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चंपावत की भूमि ,भवन का स्वामित्व व अधिकार सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय को शीघ्र हस्तांतरित करने की मांग को लेकर चम्पावत परिसर के नोडल अधिकारी ने जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी से मुलाकात की । चम्पावत महाविद्यालय के सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय का परिसर बनाये जाने की राज्यपाल की अधिसूचना जारी होने के बाद सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय ने चम्पावत को परिसर बनाये जाने संबंधित आदेश विश्वविद्यालय द्वारा जारी कर दिया था परंतु अभी तक महाविद्यालय की भूमि ,भवन का स्वामित्व व अधिकार सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय को हस्तांतरित नही हुआ है।
इसको लेकर चम्पावत परिसर के नोडल अधिकारी ने जिलाधिकारी व अपर जिलाधिकारी से मुलाकात की ।उक्त भूमि,भवन का स्वामित्व व अधिकार सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय को हस्तांतरित करने को शासन द्वारा जिलाधिकारी को पत्र प्रेषित किया था ।जिसके क्रम में जिला प्रशासन द्वारा महाविद्यालय को उक्त के संबंध भू अभिलेख ,भूमि का नक्सा ,खसरा खतौनी उपलब्ध कराने को कहा गया था।नोडल अधिकारी डॉ नवीन भट्ट ने बताया कि उक्त संबंधित आवश्यक पत्राजात जिला प्रशासन को उपलब्ध करा दिया गया है व जिलाधिकारी से शीघ्र उक्त भूमि,भवन का स्वामित्व का अधिकार विश्वविद्यालय को हस्तांतरित करने का निवेदन किया ।डॉ नवीन भट्ट ने बताया कि विश्वविद्यालय शीघ्रता से कार्य कर रहा है।शिक्षकों व कर्मचारियों के समायोजन की प्रक्रिया प्रारम्भ करने के लिए शासन को विश्वविद्यालय द्वारा पत्र प्रेषित किया गया है।शासन स्तर पर तेजी के साथ कार्यवाही गतिमान है।उन्होंने कहा कि इसी सत्र से विश्वविद्यालय द्वारा प्रारम्भ किये गए योग पाठ्यक्रम में भी प्रवेश प्रक्रिया चल रही है।शीघ्र ही भूमि का स्वामित्व और समायोजन आदि प्रक्रियाएं प्रारम्भ हो जाएंगी।