एकलव्य माॅडल रेजीडेंशियल स्कूल कालसी में बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का न्यायमूर्ति मनोज तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

देहरादून – माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल एवं मा0 जिला न्यायाधीश/मा0 अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून के निर्देशानुसार आज जनपद देहरादून के दूरस्थ क्षेत्र स्थान-एकलव्य माॅडल, रेजीडेंशियल स्कूल कालसी, देहरादून, उत्तराखण्ड के परिसर में बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारम्भ न्यायमूर्ति, मनोज तिवारी ने दीप प्रजव्वलन से किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी वरिष्ठ न्यायाधीश, उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड, नैनीताल/ कार्यपालक अध्यक्ष, उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल रहें, जिनके द्वारा अपने सम्बोधन में बताया गया कि -न्याय तक पहुॅच कानून के नियमो की संकल्पना के आवश्यक तत्वों में से एक है, संवैधानिक परिकल्पना, न्याय को समान आधार पर बढ़ावा देने का प्रावधान करने के साथ-साथ यह भी सुनिश्चित करती है कि कोई भी व्यक्ति आर्थिक या अन्य अक्षमता के कारण न्याय से वंचित न रहें। इसी भावना के अनुरूप विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम, 1987 अधिनियमित किया गया है, जिसमें उन लोगों की विशिष्ट श्रेणियों को सूचीबद्ध किया गया है, जो मुफ्त कानूनी सेवा प्राप्त करने के हकदार है। इस अधिनियम के अंतर्गत ही देश के उपेक्षित वर्गो तक न्याय की पहुॅच को सुगम बनाने हेतु राष्ट्रीय, राज्य, जिला स्तर पर विधिक सेवा प्राधिकरणों का गठन किया गया है, जो सभी के लिये न्याय प्राप्त करने के समान अवसर सुनिश्चित करते हुए समाज के निर्बल वर्गों को आवश्यक विधिक सेवायें प्रदान कर रहे हैं। समाज के उपेक्षित और बहिष्कृत समूहों को प्रभावी कानूनी प्रतिनिधित्व, कानूनी साक्षरता और जागरूकता प्रदान करते हुए एवं कानूनी रूप से उपलब्ध लाभों तथा हकदार लाभार्थियों के बीच के अंतर को भरते हुए उन्हें कानूनी रूप से सशक्त बनाना ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का मुख्य ध्येय है। इसके अतिरिक्त विवादों का अनौपचारिक, त्वरित, सस्ता व प्रभावी समाधान प्रदान करने के लिये लोक अदालतों और अन्य वैकल्पिक विवाद समाधान तंत्र प्रणाली को मजबूत बनाना भी इसका उद्देश्य है। उनके द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि इस शिविर का उद्देश्य आम जनमानस को सरकार की समस्त लाभकारी योजनाओ का वास्तविक लाभ उपलब्ध कराना है। उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तराखण्ड के समस्त जिलो मे सक्रिय रूप से विधिक सेवा उपलब्ध कराने के साथ साथ कानून की जानकारी के लिये प्रचार प्रसार कराते है तथा समाज के हित के लिये लगातार कार्य करते है।

उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव सहदेव सिंह द्वारा भी विभिन्न कानूनों के सम्बध में जानकारी दी गयी । इस कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि एवं सभी गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत एकलव्य माॅडल रेजीडेंशियल, कालसी के छात्रों द्वारा प्रारम्परिक वेशभूषण में ढ़ोल-दमाउ एवं तिलक लगाकर किया गया। अतिथियों का स्वागत  जनपद देहरादून के जिला न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रदीप पंत द्वारा किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय की प्रधानाचार्य सुधा पैन्यूली, समस्त अध्यापक एवं छात्र का उपस्थित रहें, जिनके द्वारा शिविर के आयोजन में पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया।  जगतबंधु सेवा ट्रस्ट, देहरादून द्वारा महंत इन्द्रेश अस्पताल के चिकित्सकों के माध्यम से व्यक्तियों की जाॅचें की गयी व निशुल्क दवाईया भी वितरित की गयी।  एवं साई इंस्टीट्यूट, देहरादून की टीम द्वारा भी  कार्यक्रम में सहयोग किया गया। एन0 आई0 बी0 एच0 देहरादून के माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून द्वारा 15 दिव्यांग जनों को उपकरण भी वितरित किये गये।  कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी गोर्वधन सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी, कालसी, जिला पशु चिकित्साधिकारी, डाॅ सुनील शर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी, मीना बिष्ट द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किये गये तथा साई इंस्टीटयूट की टीम द्वारा तपेदिक रोग के सम्बंध में प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता के लिये नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया।

इफकाई विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा भी नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया तथा  बालिका निकेतन , केदारपुरम देहरादून की बालिकाओ द्वारा योगा नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में पराविधिक कार्यकर्तागण एवं छात्रों को उनके अच्छे कार्योें के लिये प्रशस्ति पत्र/प्रमाणपत्र भी वितरित किये गये।

 सचिव/वरिष्ठ सिविल जज, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून हर्ष यादव, द्वारा मुख्य अतिथि एवं सभी गणमान्य व्यक्तियों, आमजनता/छात्रों/स्वयं सहायता समूहों के प्रतिनिधियों/प्रशासन के सभी विभागों के अधिकारियों एवं एकलव्य विद्यालय को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।  इसके अतिरिक्त शिक्षा विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग, महिला सशक्तिगरण एवं बाल विकास विभाग, वन-विभाग, कृषि विभाग, राजस्व विभाग, परिवहन विभाग, पशुपालन विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, लोक निर्माण विभाग, श्रम विभाग एवं अन्य विभागों के प्रतिनिधियों द्वारा अपने-अपने विभाग की सामान्य जनता के हित की योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी एंव अपने विभाग से सम्बंधित आवेदन पत्र वितरित किये गये।

कार्यक्रम में जानकारी देते हुए अवगत कराया गया कि यदि किसी भी महिला/व्यक्ति को अपनी समस्या के निवारण हेतु अन्यथा निशुल्क विधिक सहायता हेतु आवश्यकता हो या उनकी पेंशन/राशनकार्ड/मृत्यु प्रमाण-पत्र आदि को बनाने में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न हो रही तो वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून के दूरभाष नम्बर 0135-2520873 एवं ई0मेल dlsa-deh-uk@nic.in  पर सम्पर्क कर सकता है।

उक्त शिविर में यह भी अवगत कराया कि माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल द्वारा उत्तराखण्ड के सरकारी कार्यालयों व न्यायालयों से सम्बंधित कानूनी सहायता के लिये ऑफलाइन सुविधा के अतिरिक्त ऑनलाइन सुविधा भी उपलब्ध करायी जाती है, जिसके सम्बंधित व्यक्ति राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली की नियमावली के अनुसार खुद पोर्टल में लाॅगइन कर प्रार्थनापत्र प्रेषित कर सकता है। यह सुविधा ऑफलाइन भी मिलेगी एवं पात्र व्यक्ति NALSA Legal Services Management System (LSMS) Online Portal पर जाकर प्रार्थनापत्र प्रेषित कर सकते है। शिविर के अन्त में सरल कानूनी ज्ञानमाला पुस्तकों का वितरण भी किया गया।

कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर, मुख्य विकास अधिकारी, झरना कमठान, अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिव कुमार बर्नवाल,  जनपद देहरादून के समस्त सम्मानित न्यायिक  अधिकारीगण, जिला प्रशासन के विभिन्न विभागो के समस्त अधिकारीगण, पुलिस प्रशासन के अधिकारीगण, देहरादून एवं विकास नगर के बार ऐसोसिएशन के सम्मानित पदाधिकारी एंव सदस्य, इलैक्ट्रॅानिक एवं प्रिंट मिडिया के साथी, ब्लाॅक प्रमुख मठोर सिंह, ज्येष्ठ ब्लाॅक प्रमुख, भीम सिंह, कनिष्ठ ब्लाॅक प्रमुख रितेश असवाल, विधि महाविद्यालयों/विधि संकायों के प्राध्यापक, छात्र, जिला  विधिक सेवा प्राधिकरण के नामिका अधिवक्ता, पराविधिक कार्यकर्तागण भी उपस्थित रहें।

Verified by MonsterInsights