दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
खटीमा-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा वासियों को एक और सौगात दी है मुख्यमंत्री ने क्षेत्रवासियों के लिए मिनी स्टेडियम चकरपुर तथा गोशी कुआं भट्टा में एथलेटिक्स तथा बॉक्सिंग के प्रशिक्षण केंद्र शुरू किये है।
खेलों में रुचि रखने वाले अभिभावकों और बच्चो के लिये यह एक बड़ी खुशखबरी है कि मामूली सालाना फीस में होनहार बच्चे कुशल प्रशिक्षकों के अंदर अपने हुनर को और निखार पाएंगे।
खटीमा में इस वर्ष उत्तराखंड सरकार द्वारा संचालित खेल प्रशिक्षण केंद्र की शुरुवात कि है इसमें खटीमा को एथलेटिक्स और बॉक्सिंग का सेंटर दिया गया है और इसके लिए सरकार के द्वारा कुशल प्रशिक्षकों को नियुक्त किया गया है एथलेटिक्स के लिए गोविन्द सिंह खाती वही बॉक्सिंग के लिए सन्तोष सिंह का चयन किया गया है।
इसमें खटीमा के 30 बच्चों का चयन किया जाएगा जिनको उसके बाद खेल विधाओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा और राज्य स्तरीय, राष्ट्रीय स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए तैयार किया जाएगा. विगत वर्षों में खटीमा के कई होनहार बच्चों ने राष्ट्रीय स्तर में जाकर अपना परचम लहराया तथा राष्ट्रीय पदक अपने नाम किए।
प्रशिक्षण केंद्रों में एथलेटिक्स खेल में बच्चों को रनिंग , जंपिंग तथा थ्रोइंग इवेंट्स का प्रशिक्षण दिया जाएगा।वहीं
100मीटर,200,400,800,1500,3000,5000,10000, क्रॉस कंट्री मैराथन । वॉक रेस, हर्डल्स रेस लॉन्ग जंप, ट्रिपल जंप, हाई जंप , पोल वोल्ट शॉट पुट ,डिस्कस थ्रो ,हैमर थ्रो, भाला फेंक, का प्रशिक्षण खिलाड़ियों को दिया जा रहा है ।
वर्तमान में एथलेटिक्स का प्रशिक्षण मिनी स्टेडियम चकरपुर तथा गोशी कुआं भट्टा दिया जा रहा है।
प्रशिक्षण के लिए आयु और फीस के यह है मानक
1.प्रशिक्षण केंद्र में 16 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों को यह प्रशिक्षण मात्र ₹200 की सालाना फीस पर दिया जाएगा।
2.16 वर्ष से अधिक आयु वर्ग वालों को जो शौकिया तौर पर प्रशिक्षण लेना चाहते हैं उनको हर महीने का ₹800 देना होगा।
3. जिन खिलाड़ियों ने विगत वर्षों में राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में है पदक जीते हो उनको निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।
4. ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग तथा पदक जीते होंगे उनको भी निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।
ऐसे सभी खिलाड़ी जो प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हैं वह जल्द से जल्द अपना रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करें तथा किसी भी पूछताछ के लिए प्रशिक्षकों से संपर्क करें।
गोविन्द सिंह खाती
Pgt physical education teacher
एथलेटिक्स कोच
Dmga Chhinki Farm
बीपीएड, MPED
NIS A GRADE COACH ATHLETICS, LNIPE GWALIOR
7987857636