सांसद अजय टम्टा ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में किया कई विकास कार्यों का लोकार्पण

 

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

अल्मोड़ा – रानीखेत पहुंचे सांसद अजय टम्टा और क्षेत्रीय विधायक डा0 प्रमोद नैनवाल ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में लगभग 2 करोड़ 7 लाख की लागत के कई विकास कार्यों का लोकार्पण और उद्घाटन किया। इस दौरान छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर सांसद और विधायक का स्वागत किया। साथ ही उन्होंने नगर पालिका परिषद चिलियानौला में लगभग 18 लाख की लागत से बने नव निर्मित कार्यालय का उद्घाटन किया।

सांसद ने कहा कि मेरे लोक सभा क्षेत्र के अंर्तगत बहुत अच्छे विकास कार्य हो रहे हैं, जिन कार्यों की आवश्यकता थी जनता के मांग के अनुसार पूरे हों रहे हैं। उन्होंने केन्द्र व राज्य सरकार को इसके लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि रानीखेत डिग्री कॉलेज का हॉस्टल बनने से छात्र छात्राओं को हॉस्टल की सुविधामिल सकेगी, और चाहर दिवारी बनने से सुरक्षा भी मिलेगी।

चिल्यानौला में पलिका का कार्यालय का बनने पर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की, कहा कि पालिका के अंदर रास्ता बन रहा है जो आम जन की मांग थी उन्होंने आशा व्यक्त की कि चिलियानोला एक आदर्श पालिका बनेगी।

इस अवसर पर क्षेत्रिय विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल सहित कार्यकर्ता मौजूद थे

Verified by MonsterInsights