साधारण महिलाएं असाधारण अनुभव कार्यक्रम में 18 को हेलंग की बहादुर महिलाएं पहुचेंगी अल्मोड़ा

 

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

अल्मोड़ा-उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के तत्वाधान में प्रतिवर्ष होने वाले साधारण महिलाएं असाधारण अनुभव में इस बार हेलंग (चमोली) की द्रौपदी देवी 18 मार्च को अपनी टीम के साथ अल्मोड़ा आएंगी

उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी कार्यालय में इस आयोजन के लिए आयोजित बैठक में एक संयोजक मंडल का गठन करते हुए समाज के सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित करने का फैसला लिया गया।

यहां गौरतलब है कि उपपा की महिला शाखा की ओर से प्रतिवर्ष समाज में अपने संघर्षों से असाधारण योगदान करने वाली महिलाओं को सम्मानित करते हुए उनके अनुभवों को विस्तार से सुनने व उनसे सवाल करने का मौका निकाला जाता है।

ज्ञातव्य है कि गत 15, 16 जुलाई को हेलंग चमोली में अपने परंपरागत चरागाह से घास ला रही महिलाओं को पुलिस और सुरक्षाबलों ने घास छीन कर उन्हें हिरासत में लिया था। जिसके बाद पूरे उत्तराखंड में भारी विरोध तथा प्रदर्शन शुरू हो गए थे।

कार्यक्रम के आयोजन के लिए उपपा की महिला शाखा की संयोजक समिति गठित की है जिसमें आनंदी वर्मा (केंद्रीय उपाध्यक्ष), नगर अध्यक्ष हीरा देवी, नगर उपाध्यक्ष सरिता मेहरा, किरन आर्या, मीना आर्या, अनिता बजाज, राजू गिरी, उछास की भावना पांडे, भारती पांडे और पार्टी के महासचिव एडवोकेट नारायण राम को शामिल किया गया है। कार्यक्रम 18 मार्च को दोपहर 12 बजे मिलम होटल के सभागार में आयोजित किया जाएगा।

उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने तमाम सम्मानित राजनेताओं, सम्मानित छात्र, युवा महिलाओं व सांस्कृतिक समूहों से कार्यक्रम में हिस्सेदारी कर उत्तराखंड के संघर्षों में महिलाओं के विचारों को सुनने का अनुरोध किया।

Verified by MonsterInsights