खटीमा- नेपाल सीमा से सटे झंकाइया थाना क्षेत्र अंतर्गत सीओ ने टीम के साथ एक ट्रैक्टर ट्रॉली को जांच करने पर पाया कि ट्रॉली में रवनने से अधिक लकड़ी भरी हुई थी। इसलिए लकड़ी सहित ट्राली सीज कर ट्रॉली को खटीमा रेंज के सुपुर्द कर दिया गया। इस बाबत खटीमा रेंज के रेंजर द्वारा दिए गए जानकारी के अनुसार पकड़ी गई ट्रैक्टर ट्रॉली में सागवान लकड़ी के 61 नग तथा आम की लकड़ी के 6नग थे। अगले दिन गुरुवार को खटीमा रेंज और सुरई रेंज के रेंजर ने संयुक्त रूप से वन विभाग की टीम के साथ आरोपी सुभाष मंडल के घर पर भी छापेमारी कर लाखों की सागवान शीशम और आम की लकड़ी बरामद की है। सूत्रों द्वारा एक बात यह भी सामने आ रही है कि जो लकड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली मैं पकड़ी गई हो सकता है कि वह आरोपी सुभाष मंडल की ना होकर लकड़ी का अवैध व्यापार करने वालों की हो। अपने आप में यह भी एक जांच का विषय है। सूत्रों से एक बात यह भी सामने आ रही है कि क्षेत्र में अभी भी भारी मात्रा में तस्करी द्वारा लाई गई लकड़ियों के गिल्टे झाड़ियो में मिल रहे हैं, और आगे भी मिलने की संभावना बनी हुई है।
इसी तरह अगर उत्तराखंड के जंगलों से लकड़ियों का अवैध व्यापार जारी रहा तो वह दिन दूर नहीं जब हमारे जंगल पेड़ों से विहीन हो जाएंगे और पर्यावरण को भारी नुकसान होगा साथ ही आने वाली पीढ़ियां जल जंगल से विहीन हो एक एक बूंद पीने के पानी को भी तरस जाएँगी