दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
देहरादून-जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय ने विभिन्न पदों पर 388 रिक्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं इन पदों में रजिस्ट्रार, सिक्योरिटी ऑफिसर, असिस्टेंट सहित कई अन्य पदों पर योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार JNU की आधिकारिक वेबसाइट jnu.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 18 फरवरी 2023 से शुरू होगी और आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 है।
जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाह रहे हैं, वे सीधे इस लिंक https://www.jnu.ac.in/main/ के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार इस लिंक https://www.jnu.ac.in/sites पर क्लिक करके भी भर्ती से संबंधित आधिकारिक नोटिफिकेशन को भी चेक कर सकते हैं।
जारी विज्ञप्ति केअनुसार कुल 388 रिक्तियों को भरा जाएगा. डिप्टी रजिस्ट्रार के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 50 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, जबकि अन्य पदों जैसे असिस्टेंट रजिस्ट्रार, जनसंपर्क अधिकारी और कई अन्य पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि- 18 फरवरी है वहीं 10 मार्च तक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा, पर्सनल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा.
वहीं बात अगर आयु सीमा की करे तो डिप्टी रजिस्ट्रार के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 50 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, जबकि अन्य पदों जैसे सहायक रजिस्ट्रार, जनसंपर्क अधिकारी और कई अन्य पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
विभिन्न पदों के लिए शैक्षिक योग्यता
डिप्टी रजिस्ट्रार, असिस्टेंट रजिस्ट्रार और पब्लिक रिलेशन ऑफिसर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री होनी चाहिए. जो उम्मीदवार अनुभाग अधिकारी, सीनियर असिस्टेंट, असिस्टेंट, जूनियर असिस्टेंट, निजी सचिव और पर्सनल असिस्टेंट के पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए. जबकि मल्टी-टास्किंग स्टाफ के पद के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए।
आवेदन शुल्क
यूआर / ईडब्ल्यूएस / ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क- 1500/- रुपयेएससी/एसटी/महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क- 1000/- रुपये