दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
देहरादून-आज बसंत पंचमी पर्व के अवसर पर गंगा स्नान करने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचे ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली।बसंत पंचमी के पर्व पर श्रद्धालु जनेऊ मुंडन जैसे संस्कारों को करने के लिए भी हरिद्वार पहुंचे थे इसके साथ ही गंगा स्नान का लाभ उठाने के लिए भी हर की पैड़ी पर सुबह से ही गंगा स्नान करने का सिलसिला शुरू हो गया था, जो शाम तक जारी रहा ।
ऐसी मान्यता है कि बसंत पंचमी के पर्व पर गंगा स्नान करने से भक्तों के जीवन के कष्ट दूर होते है और मां सरस्वती व मां लक्ष्मी का भी आशीर्वाद भी प्राप्त होता है।
हरकी पैड़ी समेत मां मनसा देवी, चंडी देवी, दक्षेश्वर महादेव, माया देवी, बिल्केश्वर महादेव मंदिर आदि मंदिरों में भी पूजा अर्चना को श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही।
सबसे अधिक भीड़ हरकी पैडी ब्रह्मकुंड पर रही। गंगा स्नान और सूर्य आराधना के बाद मंदिरों की परिक्रमा की और पूजन और दान दक्षिणा भी दी गई।
हरकी पैड़ी सहित आसपास के गंगा घाट हर-हर गंगे और जय मां गंगे से गुंजायमान होते रहे। मान्यता है कि वसंत पंचमी के दिन गंगा स्नान पूजन इत्यादि और अन्य शुभ कार्य के लिए पुण्य काल की आवश्यकता नहीं होती है।
समस्त दिवस को इन सब के लिए अति शुभ माना जाता है। इसलिए आज के दिन बड़ी संख्या में शुभ कार्य संपन्न किए गए।