दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
आज राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर उत्तराखंड राज्य महिला आयोग द्वारा राष्ट्रीय महिला आयोग के वित्तीय सौजन्य से खेलों में महिलाओं की सहभागिता विषय से संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन परेड ग्राउंड देहरादून में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं अति विशिष्ट अतिथि कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के द्वारा कुसुम कंडवाल की अध्यक्षता में सविता कपूर व खजान दास के साथ दीप प्रज्वलित करके किया गया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य महिला आयोग को पहली बार बालिकाओं को केंद्रित करते हुए कार्यक्रम आयोजन करने के उपलक्ष में शुभकामनाएं दी। उन्होंने खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कर रही सभी महिलाओं को बधाइयां दी उन्होंने बेटियों के उत्थान एवं सशक्तिकरण की कामना करते हुए अपने सरकार द्वारा बालिकाओं के जन्म स्वास्थ्य व स्किल डेवलपमेंट के प्रति अपने निरंतर प्रयासों से उपस्थित गणों को अवगत कराया
मुख्यमंत्री ने महिलाओं की सुरक्षा को महत्वता देते हुए कहा कि इस प्रदेश का मुख्य सेवक होने के नाते मै व हमारी सरकार प्रदेश की किसी भी बालिका का अपमान नहीं सहेगी और जीरो टॉलरेंस पॉलिसी के तहत कठोरतम कार्यवाही करने से पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने प्रदेश बालिकाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रदेश की सरकार की विभिन्न योजनाएं जैसे महालक्ष्मी योजना, खुशियों की सवारी, गौरा योजना एवं गौरा शक्ति एप के बारे में प्रतिभागियों को अवगत कराया। उन्होंने बताया की कुछ महा पूर्व नंदा गौरा योजना के तहत 80000 बालिकाओं को 323 करोड़ धनराशि वितरित की गई। अंत में उन्होंने प्रदेश की हर बेटी को विश्वास दिलाते हुए कहां की वे अभिभावक की तरह बेटियों को सबल बनाने के लिए निरंतर प्रयास करते रहेंगे।
इसके बाद कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा को उनके कार्यों के लिए एवं कार्यक्रम के लिए बधाई दी। उन्होंने प्रतिभागियों को बताया कि कैसे सरकार खेल नीति के माध्यम से खिलाड़ियों के भविष्य को सुनिश्चित करने एवं आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए के लिए समर्पित है तथा खेल के क्षेत्र में महिलाओं को सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने बताया कि सरकार अब बच्चों की जरूरतों के हिसाब से स्पोर्ट्स डेवलपमेंट फंड वह भी लाने की प्रक्रिया में है। इसके अतिरिक्त उन्होंने 8 से 14 वर्ष के बच्चों को मिलने वाली छात्रवृत्ति के बारे में भी अवगत कराया एवं खेल महाकुंभ में भागीदारी को बढ़ाने के लिए बालिकाओं को प्रोत्साहित किया। खिलाड़ियों के लिए पौष्टिक भोजन की महत्वता को देखते हुए उन्होंने बताया कि सरकार ने प्रति खिलाड़ी भोजन की थाली की कीमत ₹150 से बढ़ाकर ₹175 कर दी है। खेल महाकुंभ में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। अंत में उन्होंने देव भूमि उत्तराखंड को देवियों की भूमि बनाने की कामना करते हुए अभिभावकों को अपने बच्चों को खेल में भविष्य बनाने के लिए प्रेरित किया।
इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में कुछ खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों ने अपने अनुभव को बतौर विशेषज्ञ रूप में साझा किया। जिसमें की पैराओलंपिक खिलाड़ी नीरजा गोयल, हॉकी प्रशिक्षक शिखा बिष्ट, भावना कोरंगा हॉकी खिलाड़ी, सलोनी लिखवाल हॉकी खिलाड़ी सविता गुरुंग जूडो खिलाड़ी, दुर्गा थापा क्षेत्रीय बॉक्सिंग प्रशिक्षक आदि उपस्थित रहे, जिन्हें मुख्यमंत्री ने मंच से पुरस्कृत भी किया।
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने कार्यशाला में उपस्थित अतिथिगण एवं विभिन्न विद्यालयों से आई हुई छात्राओं का स्वागत किया एवं राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कार्यक्रम की रूपरेखा व विषय वस्तु पर प्रकाश डालते हुए प्रस्तावना प्रस्तुत की। वही उन्होंने उपस्थित प्रतिभागियों को खेल नीति की सार्थकता एवं सरकार द्वारा बालिकाओं को मिल रहे सहयोग के लिए सरकार का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद व्यक्त किया। अंत में उन्होंने जोशीमठ आपदा पर भी अपना शोक व्यक्त किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन दिनेश शर्मा द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में राजपुर विधानसभा विधायक खजान दास , कैंट विधानसभा विधायक सविता कपूर भी उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की सदस्य-सचिव कामिनी गुप्ता, खेल विभाग के निदेशक जितेंद्र सोनकर, सहायक निदेशक अजय अग्रवाल, जिला क्रीड़ा अधिकारी बाली गुरुंग, आधार वर्मा, विशाल गुप्ता, अनुराधा वालिया, महिला आयोग के विधि अधिकारी दयाराम सिंह, मधुसुदन जोशी, हरीश कोठारी कोर्डिनेटर मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड, प्रवीण पुरोहित, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी अशोक तोमर, संगीता, अंजलि साहित सम्पूर्ण प्रदेश से खेल महाकुंभ में आयी हुई अनेकों बालिका खिलाड़ी तथा विभिन्न विद्यालयों की युवा बालिका खिलाड़ी भी उपस्थित रही।