उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने नाबालिग बहनों के अपहरण व दुष्कर्म के मामले में एसएसपी हरिद्वार को कार्यवाही करने के निर्देश दिये

 

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

देहरादून-रुड़की के सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र स्थित एक गांव से नाबालिग बहनों के अपहरण व दुष्कर्म के मामले में महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने संज्ञान लेते हुए एसएसपी हरिद्वार से बात की और अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

एसएसपी ने महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल से फोन पर वार्ता करते हुए जानकारी दी की इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया की इन लोगों की पहले से आपस में दोस्ती/रिलेशनशिप थी आपस में सहमति के बाद ही यह लोग मसूरी घूमने गए थे और कलियर में इन्हें किसी गेस्ट हाउस में छोड़ दिया था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अपराधियों पर पोक्सो धारा 376 लगा दी है।

पुलिस ने दोनों बहनों को कलियर से बरामद कर लिया है। तथा तीनों आरोपी रुड़की सिविल अस्पताल के अस्थायी कर्मचारी रह चुके हैं। वहीं, पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष भी पेश कर दिया है।

महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने उस क्षेत्र में इस प्रकार कि घटनाओ के घटित होने पर नाराजगी जताते हुए इसके प्रति जागरूकता कार्यक्रम चलाने के लिए भी निर्देश दिए है। उन्होंने इस प्रकार के अपराधों से पीड़िताओं की भी सुरक्षा के लिये निर्देश दिये।

Verified by MonsterInsights