दीपक फुलेरा
बनबसा(चम्पावत)- चम्पावत जिले की बनबसा भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी और पुलिस की सयुक्त टीम ने चैकिंग के दौरान दो किलो अफीम के साथ एक नेपाली मूल की महिला को भारत में प्रवेश करने के दौरान दो किलो अफीम के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। बरामद हुई अफीम की कीमत अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में लगभग 40 लाख रुपये के करीब आंकी जा रही है।
इस पूरे मामले में उत्तराखंड की बनबसा नेपाल बॉर्डर पर तैनात सशस्त्र सीमा बल व पुलिस द्वारा बनबसा स्थित भारत नेपाल मार्ग पर सयुक्त चैकिंग के दौरान नेपाल से भारत में प्रवेश करने का प्रयास कर रही एक नेपाली महिला को दो किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। नेपाली मूल की महिला के पास से चेकिंग के दौरान उसकी कमर में बांध कर लाई जा रही दो किलो अफीम की बरामदगी हुई है।जिसका मूल्य अंतर्राष्ट्रीय बाजार के अनुसार लगभग 40 लाख के आसपास आंका जा रहा है, पुलिस व एसएसबी की पुछ्ताश में नेपाली महिला ने मादक पदार्थ की कैरियर होने की बात कबुली है। महिला के अनुसार उसे यह अफीम बनबसा में डिलीवर करनी थी जहा से इस अफीम को दिल्ली भेजा जाना था।और इस काम के पकड़ी गई नेपाली महिला को 10 हजार रूपये मिलने वाले थे। वही टनकपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी विपिन चंद पंत के अनुसार महिला द्वारा दी गई जानकारी की पुलिस द्वारा गहन जाँच की जा रही है। साथ ही पकड़ी गई आरोपी महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओ के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा जा रहा है।गौरतलब है कि नेपाल सीमा पर जंहा आये दिन मादक पदार्थ तस्करी के मामले सामने आते रहते है वही इस काम मे तस्कर अक्सर नेपाली महिलाओं को थोड़ा लालच दे इंडो नेपाल सीमा पर मादक पदार्थ की तस्करी को अंजाम देते आये है।