दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
देहरादून-साल का दूसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण आज यानी 25 अक्टूबर को लगने जा रहा है. सूर्य ग्रहण का सूतक काल ग्रहण से 12 घंटे पहले शुरू हो जाता है. भारत में भी इस सूर्य ग्रहण को देखा जा सकेगा. ज्योतिष में ग्रहण को अशुभ घटनाओं में गिना जाता है. इस वजह से ग्रहण के दौरान शुभ कार्य और पूजा पाठ वर्जित माने जाते हैं. मान्यता है कि सूर्य ग्रहण के दौरान सूर्य पीड़ित हो जाते हैं, जिस कारण सूर्य की शुभता में कमी आ जाती है।
भारत में ये सूर्य ग्रहण दिन में 2 बजकर 29 मिनट से आरंभ हो जाएगा और लगभग 4 घंटे 3 मिनट तक चलेगा. इस बार सूर्यास्त होने के बाद भी ग्रहण होगा. शाम 6 बजकर 32 मिनट पर ग्रहण की समाप्ति होगी।
देश मे इन शहरों में सूर्य ग्रहण देखने का समय
देहरादून- शाम 4 बजकर 26 मिनट से 5 बजकर 36 मिनट तक
कोलकाता- शाम 4 बजकर 52 मिनट से 5 बजकर 03 मिनट तक
चैन्नई- शाम 5 बजकर 14 मिनट से 5 बजकर 44 मिनट तक
बेंगलुरू- शाम 5 बजकर 12 मिनट से 5 बजकर 55 मिनट तक
पटना- शाम 4 बजकर 42 मिनट से 5 बजकर 23 मिनट तक
गांधीनगर- शाम 4 बजकर 37 मिनट से 6 बजकर 05 मिनट तक
इंदौर- शाम 4 बजकर 42 मिनट से 5 बजकर 53 मिनट तक
उदयपुर- शाम 4 बजकर 35 मिनट से 6 बजकर 00 मिनट तक
लुधियाना- शाम 4 बजकर 22 मिनट से 5 बजकर 44 मिनट तक
शिमला- शाम 4 बजकर 23 मिनट से 5 बजकर 39 मिनट तक
लखनऊ- शाम 4 बजकर 36 मिनट से 5 बजकर 29 मिनट तक
दिल्ली- शाम 4 बजकर 29 मिनट से 5 बजकर 42 मिनट तक
अमृतसर- शाम 4 बजकर 19 मिनट से 5 बजकर 48 मिनट तक
भोपाल- शाम 4 बजकर 49 मिनट से 5 बजकर 46 मिनट तक
जयपुर- शाम 4 बजकर 31 मिनट से 5 बजकर 49 मिनट तक
मुंबई- शाम 4 बजकर 49 मिनट से 6 बजकर 09 मिनट तक
रायपुर- शाम 4 बजकर 51 मिनट से 5 बजकर 31 मिनट तक
देश के पूर्वी भाग को छोड़कर आज का आशिंक सू्र्य ग्रहण बाकी सभी जगहों पर दिखाई देगा। यह ग्रहण सूर्यास्त के समय करीब 4 बजे के बाद दिखाई देना आरंभ हो जाएगा। सबसे पहले अमृतसर में करीब 4 बजकर 19 मिनट पर यह सूर्य ग्रहण दिखाई देगा।
कैसे देखें लाइव सूर्य ग्रहण
NASA और Timeanddate.com दोनों ने सूर्य ग्रहण के दीदार के लिए लाइव स्ट्रीम लिंक जारी किया गया है. इसके जरिए दुनिया भर के लोग इस अद्भुत खगोलीय घटना को देख सकेंगे.इसके अलावा आप ‘Royal Observatory Greenwich’ के यूट्यूब चैनल पर भी सूर्य ग्रहण को लाइव देख सकते हैं।
आसमान में होने वाली इस खगोलीय घटना को कभी भी नंगी आंखों से नहीं देखना चाहिए क्योंकि सूर्य की किरणें आंखों को नुकसान पहुंचा सकती हैं. सूर्य ग्रहण को टेलीस्कोप से भी नहीं देखना चाहिए. इसे देखने के लिए विशेष रूप से बनाए गए चश्मों का ही इस्तेमाल करना चाहिए।
सूर्य ग्रहण का राशियों पर असर
साल के इस आखिरी सूर्य ग्रहण का असर अलग-अलग राशियों पर पड़ेगा. मेष, वृषभ और मिथुन राशि के लोगों पर सूर्य ग्रहण का बुरा असर देखने को मिलेगा. कर्क राशि वाले लोगों को इस दौरान धनलाभ होगा. कन्या राशि वालों को इस दौरान हानि हो सकती है. वृश्चिक वालों को धन की हानि होने की संभावना है और धनु राशि वालों इस दौरान लाभ होगा।
सूर्य ग्रहण पर क्या करें और क्या नहीं ग्रहण के दौरान वर्जित कार्य
ग्रहण के सूतक काल से ही पूजा पाठ बंद कर देना चाहिए।
सूर्य ग्रहण के अवधि के दौरान घर के पूजा वाले स्थान को पर्दे से ढक दें।
सूर्य ग्रहण के दौरान खाना-पीना बिल्कुल न खाएं।
खाद्य पदार्थों में तुलसी के पत्ते डालकर रख दें।
इस दौरान वृद्ध, गर्भवती स्त्रियां और बालकों को छोड़कर सभी लोगों को सोना, खाना-पीना से बचना चाहिए. गर्भवती स्त्रियों को तो विशेष तौर पर पूरे ग्रहण में एक स्थान पर बैठना चाहिए. साथ ही बैठकर हनुमान चालीसा आदि का पाठ कर सकते हैं. उससे ग्रहण असर उनके ऊपर प्रभावहीन रहेगा.
ग्रहणकाल के दौरान चाकू, छुरी जैसे तेज किनारों वाली वस्तुओं का प्रयोग ना करें. इस दौरान भोजन और पानी का सेवन करने से भी बचें. ग्रहणकाल के दौरान स्नान और पूजा ना करें ग्रहणकाल के दौरान इन कार्यों को शुभ नहीं माना जाता है. इस दौरान आप आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ कर सकते हैं।
सूर्य ग्रहण के दौरान करें इन मंत्रों का जाप
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार सूर्य ग्रहण के दौरान सूर्य देवता की मानसिक आराधना करना शुभ होता है। सूर्य ग्रहण के दौरान इन सूर्य मंत्रों का जाप करें-
ॐ घृणि: सूर्यादित्योम
ऊँ घृणि: सूर्य आदित्य श्री
ॐ ह्रां ह्रीं ह्रौं स: सूर्याय: नम:
ऊँ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नम: