दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
देहरादून-केन्द्रीय विद्यालय ओ०एल०एफ० देहरादून में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मीना कुमार रहीं. वहीं विद्यालय की प्राचार्या रचना देव ने कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों का अभिनंदन कर वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की साथ ही उपस्थित स्कूल परिवार का धन्यवाद किया। अपने संबोधन में विद्यालय की प्राचार्या ने शैक्षिक पाठ्येत्तर पाठ्य सहगामी किया कलाप, विद्यालय द्वारा प्रारम्भ किये गये “Parent as Partner’ प्रोजक्ट की उपलब्धि के साथ-साथ विभिन्न प्रतिष्ठित राष्ट्रीय संस्थानों में विद्यालय के बच्चों के चयन, खेल-कूद आदि उपलब्धियों से अभिभावकों को अवगत कराया गया।
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत गणेश स्तुति से हुई उसके बाद गढ़वाली गीत पर छात्र छात्राओं ने शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी। उसके बाद भगवान विष्णु के 16 अवतारों पर आधारित नृत्य नाटिका का मंचन किया गया तो वहीं हरियाणा के लोक नृत्य पर उपस्थित अतिथियों और अभिभावकों ने भूरी भूरी प्रशंसा की यह प्रस्तुति बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर हरियाणवी गानों पर दी गई थी।
वहीं मणिपुरी डांस निगोंले निंगोले को देखकर ऐसा लग जैसे उपस्थित दर्शक मणिपुर पहुँच गये हो। इसके साथ ही बिहू राजस्थानी डांस ने धमाल मचा दिया वहीं पंजाबी भांगड़ा डांस ने उपस्थित जनों को थिरकने पर मजबूर कर दिया और कार्यक्रम स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा ,इसके साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण नाटिका का मंचन किया गया, आजादी के अमृत महोत्सव पर बच्चों द्वारा भारत की बदलती तस्वीर की मनमोहक प्रस्तुति दी गयी।
बोर्ड परीक्षा में कक्षा 10 वी एवं 12 वी में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालय के बच्चों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बोर्ड परीक्षा में दसवीं कक्षा में हर्षिका बिष्ट को और 12वीं कक्षा में विज्ञान वर्ग में अंबिका पंत मानविकी में सुवर्णा जोशी को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया साथ ही विद्यालय के जिन बच्चों का देश के प्रतिष्ठित संस्थानों आईआईटी, सरकारी मेडिकल कालेजों में एम.बी.बी.एस. में चयन बच्चों को भी सम्मानित किया गया इन बच्चों में चिराग थपलियाल, शगुन जैन, कुशाग्र जोशी, गुरप्रीत सिंह सभी सरकारी विद्यालयों में एमबीबीएस में चयनित छात्र छात्राओं को सम्मानित किया वही आईआईटी में चयनित पूर्वी जोशी को भी सम्मानित किया गया। स्काउट एवं गाइडस में राज्य पुरस्कार प्राप्त करने वाले बच्चों में आदित्य कुमार, रजत बलोदी, प्रांजल सेमवाल, और लखविंदर सिंह वैष्णवी चौहान मोनिका कोठारी वंश कुमार ईशानी नौटियाल ऋतिक बलोदी आयुष रावत और गौरव को सम्मानित किया गया। कब्स- बुलबुल में गोल्डन एरो प्राप्त करने वाले को भी पुरस्कृत किया गया, साथ ही राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर खेल-कूद प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को सम्मानित किया।
देहरादून संभाग स्तर पर श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम देने वाले शिक्षकों में अर्थशास्त्र से डी पी थपलियाल और इतिहास पीजीटी से शिक्षिका रूपल को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि वनिता सिन्हा एवं एवं डॉ० रूबी चौहान ने बच्चों को अच्छे परीक्षा परिणाम एवं देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में चयन के लिए शुभकामनाएँ दी। देहरादून संभाग की उपायुक्त मीनाक्षी जैन ने विद्यालय की उपलब्धियों एवं विद्यालय द्वारा किये जा रहे शैक्षिक एवं पाठ्य सहगामी क्रियाकलापों में किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए इस वर्ष बोर्ड परीक्षाओं में श्रेष्ठ परिणाम के लिए शुभकामना दी। मुख्य अतिथि मीना कुमार द्वारा मनमोहक कार्यक्रमों की सरहाना करते हुए सभी प्रतिभागियों का आर्शिवाद दिया तथा विद्यालय को उंचाईयां छुने के लिए किये जाने वाले प्रयासों की सराहना की तथा नई शिक्षा नीति के आधार पर विद्यालय में होने वाले कार्यक्रमों की प्रशंसा की।
कार्यक्रम का संचालन एवं समन्वयन शिक्षिका शांति तिवारी एवं रजनी पंत तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संयोजन संगीत शिक्षक विवेक चौहान द्वारा किया गया।