दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
अल्मोड़ा-अल्मोड़ा के एस एस जे परिसर के ऑडिटोरियम में रविवार को युवा कार्यक्रम एवम खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार नेहरू युवक केन्द्र अल्मोड़ा द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिला स्तरीय युवा महोत्सव 2022का आयोजन किया गया। महोत्सव में जिले के 15वर्ष से 29वर्ष तक के प्रतिभागियों के बीच पेंटिंग, कविता, लेखन, फोटोग्राफ, भाषण प्रतियोगिता, संवाद प्रतियोगिता अयोजित की गई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अल्मोड़ा के विधायक मनोज तिवारी ने युवा महोत्सव का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर श्री वीरेन्द्र सिंह बोकन उप निदेशक नेहरू युवा केन्द्र संगठन, युवा कार्यक्रम एवम खेल मंत्रालय भारत सरकार, पुलिस उपाधीक्षकसुश्री ओशीन जोशी,एस एस जे विश्व विद्यालय के प्रोफेसर सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
युवा उत्सव कार्यक्रम में जनपद के विद्यालयों, महाविद्यालयों के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ भाग लिया। कार्यक्रम में आयोजित प्रतियोगिताओं के माध्यम से प्रतिभागियों ने विभिन्न अभिव्यक्ति प्रस्तुत की।
इस अवसर पर विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र द्वारा उत्तराखंड और भारत के युवाओं के भविष्य को देखते हुवे यहां के युवाओं के लिए राजनीतिक, वैचारिक मंच देकरयुवाओं को संवाद कार्यक्रम के जरिए उन्हें आगे लाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम युवाओं के भविष्य के लिए लाभकारी सिद्ध होगा। साथ ही युवाओं को दिशा देने का काम करेगा।
वीरेन्द्र सिंह बोकन राज्य निदेशक,नेहरू युवा केंद्र संगठन ने कहा कि युवा उत्सव कार्यक्रम का उद्देश्य यह है कि देश के युवाओं को विभिन्न माध्यमों से मंच पर विचार रखने का अवसर मिल सके और उनकी प्रतिभा को मंच मिल सके। उन्होनें बताया कि यहां आयोजित प्रतियोगिता के बाद राज्य स्तर पर प्रतियोगिता होगी, उसके बाद राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी यहां के युवा प्रतिभाग करेंगे।
महोत्सव में आए प्रतिभागी नीरज पांगती ने कहा कि नेहरू युवक केंद्र द्वारा युवा महोत्सव के माध्यम से युवाओं को मंच पर लाकर युवाओं के उत्साह को बड़ाने का काम किया है। एक भारत सर्वश्रेष्ठ भारत की परिकल्पना आज की जा रही है इसके लिए युवाओं को आगे आना जरूरी है। युवाओं कीl रचना शीलता से ही एक सर्वश्रेष्ठ भारत की कल्पना की जा सकती है।
प्रतिभागी कनक जोशी ने कहा कि एक भारत सर्वश्रेष्ठ भारत की परिकल्पना तभी सार्थक हो सकती है इन कार्यक्रमों को आत्म सात करें।
प्रतिभागी गर्विता तिवाड़ी ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं होनी चाहिए, प्रतियोगिताओं से ही प्रतिभाएं आगे आती हैं।
प्रतिभागी रोहित भट्ट ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र द्वारा हमेशा युवा प्रतिभाओं को प्रतियोगिताओं के माध्यम से आगे लाने का काम किया जा रहा है।
मनोज तिवारी विधायक अल्मोड़ा
वीरेंद्र सिंह वोकन राज्य निदेशक उत्तराखंड नेहरू युवक केंद्र
नीरज पांगती प्रतिभागी
अल्मोड़ा से कंचना पांडेय तिवारी की रिपोर्ट