दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
अल्मोड़ा-अल्मोड़ा की सड़कों में जगह जगह गढ्ढे होने से स्थानीय जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।जिस कारण अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी ने मंगलवार के दिन सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ लोक निर्माण विभाग के कार्यालय में अधिशासी अभियन्ता का घेराव किया था तथा अविलम्ब सड़कों के गड्ढे ना भरे जाने पर आन्दोलन की चेतावनी तक दे डाली थी।इस अवसर पर विधायक की अधिशासी अभियन्ता से तीखी नोंक झोंक भी हुई थी तथा विधायक ने कहा था कि अल्मोड़ा नगर सहित पूरी विधानसभा में यदि सड़कों के सुधारीकरण का कार्य तीन दिन के भीतर प्रारम्भ नहीं किया गया तो वे जनहित में लोक निर्माण विभाग के खिलाफ आन्दोलन को बाध्य होंगे।जिसके फलस्वरूप बीते रोज शुक्रवार को सिकुड़ा बैंड से लोक निर्माण विभाग ने सड़कों के सुधारीकरण का कार्य प्रारम्भ कर दिया है तथा दो से तीन दिन में माल रोड सहित नगर की सड़कों में सुधारीकरण का कार्य हो जाएगा।इस अवसर पर विधायक मनोज तिवारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता को धन्यवाद प्रेषित करते हुए कहा कि विभाग समय समय पर सड़कों का निरीक्षण करें तथा जहां जहां भी सड़कों में मरम्मत की आवश्यकता है वहां सुधारीकरण का कार्य किया जाए।उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा की जनता को विभागों की लापरवाही से दिक्कते पैदा होती हैं तो इसे वे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे।