दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
श्रीनगर- बीते रोज रात 8 बजे के करीब श्रीनगर के होंडई शोरूम में काम करने वाला 32 वर्षिय युवक गौरव मियां उफलड्डा से अपने घर डांग ऐंठाना की ओर जा रहा था नेशनल हाइवे 58 पर पहुंचते ही वह वाहन पर नियंत्रण खो बैठा. जिसके बाद वह 60 मीटर नीचे अलकनन्दा नदी में कार सहित जा गिरा इस घटना को देख मौके पर मौजूद लोगो ने घटना की जानकारी श्रीनगर पुलिस को दी. इस बीच गौरव हिम्मत कर कार की छत पर चढ़ गया. जिसके बाद कोतवाली श्रीनगर पुलिस एसडीआरएफ के साथ मौके पर पहुंची. पुलिस और एसडीआरएफ ने युवक को बचाने के लिए डेढ़ घण्टे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. जिसके बाद युवक की जान बच पाई. फिलहाल, युवक को 108 की मदद से प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भर्ती करवाया गया है।