हरिद्वार के अमरापुर घाट पर डूबने से युवक की मौत

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

हरिद्वार – मंगलवार शाम को एक युवक की गंगनहर में गोता लगाने से डूबने के कारण मौत हो गई युवक की उम्र 19 साल बताई जा रही है जानकारी के अनुसार आशिफ नाम के युवक ने गंग नहर में नहाने के लिये जैसे ही गौता मारा वह अचानक से डूबने लगा ओर देखते ही देखते युवक गंगा की लहरों में समा गया। वहीं उसे बचाने के चक्कर में उसका भाई भी पीछे गंगनहर में कूद पड़ा. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी ।

कोतवाली हरिद्वार क्षेत्र के अमरापुर घाट पर नहाने गए 19 वर्षीय आशिफ निवासी ग्राम धनपुरा की गंगनहर में डूबकर मौत हो गई, बताया जा रहा है कि आशिफ पास में ही स्थित एक गैराज पर मिस्त्री का काम करता है दोपहर बाद करीब साढ़े 3 बजे अपने भाई के साथ अमरापुर घाट पर नहाने चला गया और इस दौरान आशिफ ने पुल की रेलिंग से मुख्य नहर में छलांग लगाई, कुछ दूरी तक तो वह नजर आता रहा लेकिन उसके बाद वह गंगा में डूबने लगाऔर आशिफ को गंगा में डूबता देख बड़े भाई ने भी गंगा में छलांग लगा दी. लेकिन काफी दूर तक आशिफ को ढूंढ़ने के बावजूद उसका कुछ पता नहीं चला।

Verified by MonsterInsights