चैती मेले की लुटेरी महिलाओं को पुलिस ने किया गिरफ़्तार

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

काशीपुर – इन दिनों उधम सिंह नगर जनपद के काशीपुर शहर में पौराणिक चैती मेला लगा हुआ है लेकिन इस बार लुटेरी महिलाओं के आतंक से मेले में दहशत का माहौल बन गया हैै, और इस बार लुटेरी महिलाओं ने आतंक मचा रखा है, देवी पूजन और मेले में आने वाले श्रद्धालु महिलाओं को निशाना बनाकर लुटने वाली इन महिलाओं का एक बडा गिरोह इन दिनों सक्रिय है, जिन्होने महज चार दिनों में ही दर्जन भर लुट की वारदात को अंजाम दे कर पुलिस को भी हैरान कर दिया है ।

पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से फिलहाल इन लुटेरी महिलाओं के गिरोह से जुड़ी दो महिला और एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है, जिनके पास से फिलहाल एक चैन बरामद हुई है, जबकि अन्य स्नैचिंग की वारदातों के बारे में जानकारी ली जा रही है, आईटीआई थाना क्षेत्र में हुी इन वारदातों का आज खुलासा करते हुए सीओ सिटी ने बताया कि कुछ दिनों से लुटेरी महिलाओ का गिरोह पूरी तरह से मेला शुरू होते ही सक्रिय हो गया था, और ये महिलाओं शातिर तरीके से महिलाओं से पहले मेलजोल कर नजदीकियां बना लेती थी और फिर उनको लुटने का काम करती थी, फिलहाल इन महिलाओं से लुटा गया सामान बरामद कर लिया गया है, साथ ही अन्य लुटेरी महिलाओं के लिए पुलिस ने सख्ती बढा दी है, वहीं पुलिस ने मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को अन्जान लोगों से सतर्क रहने की हिदायद दी है।

Verified by MonsterInsights